INDvENG : फरवरी में भारत दौरा करेगा इंग्लैंड, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच

इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगले साल फरवरी-मार्च में भारत दौरे पर आएगी और इस दौरान टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 12 अंतरराष्ष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे.  अहमदाबाद में बना नया सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम इन 12 मैचों में से सात मैचों की मेजबानी करेगा.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Sardar Patel Motera Stadium

Sardar Patel Motera Stadium ( Photo Credit : ians)

Advertisment

इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगले साल फरवरी-मार्च में भारत दौरे पर आएगी और इस दौरान टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 12 अंतरराष्ष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे.  अहमदाबाद में बना नया सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम इन 12 मैचों में से सात मैचों की मेजबानी करेगा. सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम भारत के दूसरे दिन-रात टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा. भारत इस स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ 24 से 28 फरवरी के बीच गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलेगा.

यह भी पढ़ें : INDvAUS : MCG में बॉक्सिंग डे टेस्ट में हर दिन आ सकेंगे 30,000 दर्शक

यह दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच होगा. बीसीसीआई ने गुरुवार को इंग्लैंड के भारत दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की. इस सीरीज में चार टेस्ट, पांच टी-20 और तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे. सभी मैच-चेन्नई, अहमदाबाद और पुणे में होंगे. 
इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद सीधे भारत दौरे पर आएगी. भारत दौरे पर वह चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जोकि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का हिस्सा होगा. डब्ल्यूटीसी के तहत दोनों टीमों के बीच अंतिम सीरीज होगी क्योंकि इसके बाद जून में लॉर्ड्स में डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेला जाएगा. मोटेरा स्टेडियम तीसरे और चौथे टेस्ट मैच की मेजबानी के अलावा दोनों टीमों के बीच होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज की भी मेजबानी करेगा. सरदार पटेल स्टेडियम की क्षमता एक लाख दर्शकों की है.इससे पहले भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बीते साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. 

यह भी पढ़ें : INDvAUS : मैच से पहले दबाव बनाने की कोशिश, विराट कोहली पर बोले स्‍टीव स्मिथ

इंग्लैंड के भारत दौरे की शुरूआत टेस्ट सीरीज से होगी. पहला टेस्ट पांच फरवरी से नौ फरवरी के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. चेन्नई का एमए चिदम्बरम स्टेडियम पहले मैच के अलावा दूसरे टेस्ट मैच की भी मेजबानी करेगा. दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी के बीच खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट अहमदाबाद में और चौथा टेस्ट भी दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम- मोटेरा स्टेडियम में चार से आठ मार्च के बीच खेला जाएगा. 
टी-20 सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से होगी. 14, 16, 18 और 20 मार्च को बाकी के टी-20 मैच खेले जाएंगे. यह सभी मैच मोटेरा में ही होंगे जिससे एक बात तय है कि यह नया भव्य स्टेडियम दोनों टीमों के लिए सबसे लंबे समय तक बायो बबल का काम करेगा. इसी तरह वनडे सीरीज के लिए पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम बायो बबल बनेगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी तीन मैच-23, 26 और 28 मार्च को इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें : INDvAUS Test Series : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया टीमों की होगी फुल ड्रेस रिहर्सल

कोविड-19 के बाद पहली बार भारत में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच होंगे. महामारी के कारण ही इस बार आईपीएल का आयोजन भारत के बाहर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराया गया था. बीसीसीआई द्वारा जारी बयान में सचिव जय शाह के हवाले से लिखा गया है कि बीसीसीआई की प्राथमिकता दोनों टीमों का स्वास्थ है और हम इस बात को सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि यह दौरा बीसीसीआई और ईसीबी की मेडिकल टीम के सुरक्षा प्रोटोकॉल्स के मुताबिक हो. दोनों बोर्ड ने इस सीरीज के लिए मिलकर काम किया है. यह कोविड-19 के बाद भारत की घर में पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी.

यह भी पढ़ें : ऑस्‍ट्रेलिया का कप्‍तान बनने को लेकर स्‍टीव स्‍मिथ ने कही ये बड़ी बात

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टॉम हैरिसन ने कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर में काफी अहम होती है और पूरे विश्व के प्रशंसक इसमें रुची रखते हैं. हम बीसीसीआई की प्लानिंग से काफी खुश हैं. उन्होंने चेन्नई, अहमदाबाद और पुणे तीन स्थलों को चुना है जो बायो सिक्योर बबल में मेजबानी करने को तैयार हैं. भारत दौरे पर आने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगले महीने गॉल स्टेडियम में बिना दर्शकों के खाली स्टेड़ियम में श्रीलंका के साथ दो टेस्ट मैच खेलेगी. पहला टेस्ट 14 से 18 जनवरी के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 22 से 26 जनवरी के बीच खेला जाएगा. यह दौरा मार्च में होना था, लेकिन वार्म अप मैचों के बाद कोविड-19 के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. भारत को अगले साल अगस्त-सितंबर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है. इंग्लैंड दौरे पर भारत को पहला टेस्ट नॉटिंघम में चार से आठ अगस्त तक, दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में 12 से 16 अगस्त तक, तीसरा हेडिंग्ले में 25 से 29 अगस्त तक, चौथा ओवल लंदन में दो से छह सितंबर तक और पांचवां तथा अंतिम 10 से 14 सितंबर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : INDvAUS : इयान चैपल ने अजिंक्‍य रहाणे की कप्‍तानी पर कही ये बात

इंग्लैंड का भारत दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है-

चार टेस्ट मैचों की सीरीज 
पहला टेस्ट : 5-9 फरवरी, चेन्नई
दूसरा टेस्ट : 13-17 फरवरी, चेन्नई
तीसरा टेस्ट : 24-28 फरवरी, अहमदाबाद (दिन-रात का टेस्ट)
चौथा टेस्ट : 4-8 मार्च, अहमदाबाद

पांच टी-20 मैचों की सीरीज 
पहला टी-20 : 12 मार्च को अहमदाबाद में
दूसरा टी-20 : 14 मार्च को अहमदाबाद में
तीसरा टी-20 : 16 मार्च को अहमदाबाद में
चौथा टी-20 : 18 मार्च को अहमदाबाद में
पांचवां टी-20 : 20 मार्च को अहमदाबाद में

तीन वनडे मैचों की सीरीज 
पहला वनडे : 23 मार्च को पुणे में
दूसरा वनडे : 26 मार्च को पुणे में
तीसरा वनडे : 28 मार्च को पुणे में

Source : IANS

Team India Schedule bcci ind-vs-eng INDvENG
Advertisment
Advertisment
Advertisment