Advertisment

INDVsAUS : कप्तान अजिंक्य रहाणे ने किया खुलासा, इस रणनीति से जीती टीम इंडिया 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से रखे गए 328 रनों के लक्ष्य के बाद भारत की जीत की उम्मीद नहीं थी, लेकिन युवा कंधों ने टीम की जीत की जिम्मेदारी ली और भारत के खाते में ऐतिहासिक जीत डाली. भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास ही रखी.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
ajinkya rahane

Ajinkya Rahane ( Photo Credit : ians)

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की ओर से रखे गए 328 रनों के लक्ष्य के बाद भारत की जीत की उम्मीद नहीं थी, लेकिन युवा कंधों ने टीम की जीत की जिम्मेदारी ली और भारत के खाते में ऐतिहासिक जीत डाली. इसी के साथ भारत ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास ही रखी है. भारत की इस जीत की इबारत शुभमन गिल के 91 रन और ऋषभ पंत के नाबाद 89 रनों ने लिखी. जहां पारी का आगाज युवा शुभमन गिल ने किया, वहीं अंजाम तक ले जाने का काम दूसरे युवा ऋषभ पंत ने किया. टीम की इस बड़ी जीत से कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा है कि इस जीत को बयां करना मुश्किल है.

कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैच के बाद कहा कि यह जीत काफी मायने रखती है. मुझे नहीं पता कि इस जीत को कैसे बयां करूं. मुझे अपनी टीम के खिलाड़ियों पर गर्व है, हर किसी पर. हम सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते थे परिणाम के बारे में नहीं सोच रहे थे. उन्होंने कहा कि जब मैं बल्लेबाजी करने गया था तो मेरे और चेतेश्वर पुजारा के बीच यही बात हो रही थी कि पुजारा को सामान्य बल्लेबाजी करनी हैं और मुझे अपने शॉट्स खेलने हैं क्योंकि हम जानते थे कि आगे ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल हैं. चेतेश्वर पुजारा को श्रेय देना होगा. उन्होंने जिस तरह से दबाव का सामना किया वो शानदार है. अंत में ऋषभ पंत ने भी बेहतरीन काम किया. ऋषभ पंत ने 89 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई और मैन ऑफ द मैच भी बने.

अजिंक्य रहाणे ने टीम के बारे में कहा कि 20 विकेट लेना अहम था. इसलिए हमने पांच गेंदबाज चुने. वॉशिंगटन सुंदर टीम में संतुलन लेकर आए. सिराज ने दो टेस्ट मैच खेले थे, नवदीप सैनी ने एक मैच खेला था. शार्दुल ठाकुर ने भी एक मैच खेला था. नटारजन भी डेब्यू किया था. ऐसी टीम के साथ मैच और सीरीज जीतना कितना अहम है, यह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. भारत के लिए यह सीरीज आसान नहीं थी. एडिलेड में पहले टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली भी अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट गए थे. ऐसे में सभी ने भारत को नकार दिया था. लेकिन रहाणे की कप्तानी में टीम ने बेहद दमदार वापसी की और मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद भी ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि एडिलेड में मिली हार के बाद हमने इस बात पर चर्चा ही नहीं की थी कि क्या हुआ था. हम सिर्फ अपना खेल खेलना चाहते थे, अच्छी सोच, मैदान पर अच्छी प्रतिद्वंदिता दिखाना चाहते थे. यह टीम प्रयास की बात है. आस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन का यह करियर का 100वां टेस्ट मैच था. अजिंक्य रहाणे ने बताया कि भारतीय टीम लॉयन को जर्सी भेंट करेगी. रहाणे ने कहा कि भारतीय टीम लॉयन को 100वें टेस्ट मैच के लिए जर्सी तोहफे में देना चाहती है. मैं पूरी टीम की ओर से उन्हें 100वें टेस्ट की बधाई देता हूं.

Source : IANS

Team India aus-vs-ind ind-vs-aus Ajinkya Rahane
Advertisment
Advertisment