Advertisment

INDvsAUS : सीरीज से पहले ही जसप्रीत बुमराह से डरा ये धाकड़ बल्‍लेबाज, जानिए क्‍या कहा

अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इसी साल के आखिर में भारत और आस्‍ट्रेलिया के बीच टेस्‍ट सीरीज खेली जा सकती है. इस सीरीज का इंतजार जहां एक ओर भारतीय खिलाड़ी और फैंस तो कर ही रहे हैं, वहीं आस्‍ट्रेलियाई टीम भी टीम इंडिया से लोहा लेने के लिए तैयार दिख रही है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
jaspreet bumrah

jaspreet bumrah ( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इसी साल के आखिर में भारत और आस्‍ट्रेलिया (IndiaVsAustralia) के बीच टेस्‍ट सीरीज खेली जा सकती है.  इस सीरीज का इंतजार जहां एक ओर भारतीय खिलाड़ी और फैंस तो कर ही रहे हैं, वहीं आस्‍ट्रेलियाई टीम (Australia Team) भी टीम इंडिया (Team India) से लोहा लेने के लिए तैयार दिख रही है. हालांकि आस्‍ट्रेलिया के कई दिग्‍गज कह रहे हैं कि आस्‍ट्रेलिया के लिए यह सीरीज काफी कठिन रहने वाली है. वहीं आस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी भी इस बात को अच्‍छी तरह से जानते हैं. भारत के खिलाफ सिर्फ एक टेस्ट खेलने वाले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नुस लाबुशेन (Marnus Labushen) को उम्मीद है कि दिसंबर में जब दोनों टीमों का टेस्ट सीरीज में आमना सामना होगा तब वह अपना दबदबा बनाने में सफल रहेंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेजी से उभरने वाले इस बल्लेबाज ने हालांकि माना कि विश्वस्तरीय भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का सामना करना सबसे मुश्किल होगा. मार्नुस लाबुशेन 2018-19 की सीरीज में भारत के खिलाफ सिडनी में खेले गए टेस्ट में मैदान में उतरे थे. वह दिसंबर में भारतीय टीम के दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जहां दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. 

यह भी पढ़ें ः BCCI से ICA प्रमुख ने कहा, पूर्व खिलाड़ी हमेशा इंतजार नहीं कर सकते, जानिए क्‍या है पूरा मामला

इसी साल 26 साल के हुए मार्नुस लाबुशेन ने पीटीआई-भाषा को ब्रिसबेन से दिए विशेष साक्षात्कार में कहा, वे सभी अच्छे गेंदबाज है लेकिन जसप्रीत बुमराह की चुनौती से निपटना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा, वह लगभग 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी करने और परिस्थितियों का साथ मिलने पर गेंद को स्विंग करने की क्षमता रखता है. वह गेंद को विकेट की तरफ अंदर लाने में भी सक्षम है. ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 टेस्ट में चार शतक और सात अर्धशतक के साथ 63 की औसत से रन बनाने वाले लाबुशेन ने कहा, आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ खुद को परखना चाहते हैं. जसप्रीत शायद उस गेंदबाजी आक्रमण का अगुआ है. 

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : तो क्‍या दिवाली तक चलेगा IPL 13, जानिए क्‍या आ रहा है नया अपडेट

मार्नुस लाबुशेन ने कहा कि अनुभवी इशांत शर्मा ने भी पिछले दो वर्षों में काफी सुधार किया है. मौजूदा दौर के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले लाबुशेन ने कहा, इशांत ने पिछले दो वर्षों में शानदार गेंदबाजी की है. दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए उनकी गेंद अंदर की तरफ आती है, यह हमारे लिए भी एक अच्छी चुनौती होगी. किसी भी बल्लेबाज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दूसरा सत्र सबसे मुश्किल माना जाता है क्योंकि विरोधी टीमों को खिलाड़ी के खेल के बारे में पता होता है और लाबुशेन इस बात को अच्छे से समझते हैं. उन्होंने कहा, पहला साल मेरे लिए शानदार रहा था. उम्मीद है कि इस साल मैं और भी अच्छा कर पाउंगा. दुनिया की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण में से एक भारत के खिलाफ खुद को परखने का इंतजार कर रहा हूं. 

यह भी पढ़ें ः सितंबर में आस्‍ट्रेलिया टीम करेगी इंग्‍लैंड का दौरा, फिर IPL 2020 में कैसे खेलेंगे!

मार्नुस लाबुशेन ने कहा, मुझे भारत के खिलाफ सिडनी में एक टेस्ट में खेलने का अनुभव है. उस मैच में और फिर बाद में सीमित ओवरों के मैचों में मैंने उनकी गेंदबाजी का सामना किया है. उन्होंने कहा, स्वाभाविक रूप से, जब आप अच्छा करते हैं, तो लोग आपके खेल पर नजर रखते है. आपको अपने खेल पर काम करना होता है. इसलिए, मुझे यह सुनिश्चित करना होगा कि मैं अपने खेल को अच्छी तरह से समझ सकूं. मेरी कोशिश होगी कि मैं भारतीय गेंदबाजों से एक कदम आगे रहूं. 

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : इस बार हो सकता है अभी तक का सबसे छोटा IPL, जानिए संभावनाएं

लाबुशेन भाग्यशाली हैं कि योजना बनाने में सलाह देने के लिए उनके पास स्टीव स्मिथ के जैसे पूर्व कप्तान है जिन्हें अलग-अलग परिस्थितियों में खेलने का अनुभव है. लाबुशेन ने कहा, मैंने उनसे सीखा है और वह जिस तरह से खेलते है उससे मेरे खेल में सुधार आ रहा है. यह मुझे खेल में सुधार करने में मदद कर रहा है. हम दोनों को क्रिकेट और बल्लेबाजी के बारे में बात करना बहुत पसंद है. मैं भाग्यशाली हूं कि उनसे सीखने का मौका मिल रहा है. महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी लाबुशेन के तकनीक की तारीफ कर चुके हैं. इस बारे में पूछे जाने पर वह खुश हो गए. उन्होंने कहा, तेंदुलकर तरह किसी हस्ती से ऐसा सुनना शानदार अहसास है. मैं अभी तक उनसे व्यक्तिगत रूप से नहीं मिला हूं. मैंने मुलाकात के कुछ मौके गंवा दिए. मैं उनसे मिलने का इंतजार कर रहा हूं क्योंकि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

Source : Bhasha

jasprit bumrah aus-vs-ind indvaus Marnus labushen
Advertisment
Advertisment
Advertisment