करीब सात साल बाद आज अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में मैच खेला गया. आज ही सुबह इस स्टेडियम का नया नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह ने स्टेडियम का आज ही उद्घाटन किया और आज ही गुजरात के ही अक्षर पटेल ने लगातार दूसरी बार पांच से अधिक विकेट लेकर इंग्लैंड की टीम को संकट में डाल दिया. इंग्लैंड की पूरी टीम महज 112 रन पर ही सिमट गई. वहीं अपना दूसरा ही इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेल रहे अक्षर पटेल ने 38 रन देकर छह विकेट चटकाकर इंग्लैंड को संकट में ढकेल दिया. वहीं दूसरे स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट अपने नाम किए. टीम में तीसरे स्पिनर के रूप में वॉशिंगटन सुंदर भी हैं, लेकिन उन्हें गेंदबाजी का भी मौका नहीं मिला. मैच में पहला विकेट तो अपना सौंवा मैच खेल रहे इशांत शर्मा ने लिया, लेकिन इसके बाद किसी भी तेज गेंदबाज को कोई भी विकेट नहीं मिला और इंग्लैंड की पूरी टीम आउट हो गई. इस तरह से पूरे मैच में अक्षर पटेल ही छाए रहे.
यह भी पढ़ें : INDvsENG : नॉट आउट के अंपायर के फैसले पर बेन स्टोक्स ने ये क्या किया
लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (6/38) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (3/26) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में बुधवार को इंग्लैंड की पहली पारी 112 रनों पर सिमेट दी. भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला डे-नाईट है और गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया.
इंग्लैंड की पारी में जैक क्रावली ने 84 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से सर्वाधिक 53 रन बनाए. उनके अलावा जोए रूट ने 17, विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स ने 12 और जोफ्रा आर्चर ने 11 रन बनाए. इसके अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका. भारत की तरफ से अक्षर ने 38 रन देकर छह विकेट, अश्विन ने 26 रन देकर तीन विकेट और अपना 100वां टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 26 रन देकर एक विकेट लिया.
Source : Sports Desk