भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं. पहली पारी में इंग्लैंड ने अपने सारे विकेट खोकर 112 रन बनाए थे. अब टीम इंडिया इंग्लैंड के स्कोर से 13 रन ही पीछे है और उसके पास सात विकेट अभी भी सुरक्षित हैं. जब पहले दिन का खेल खत्म हुआ, उस वक्त रोहित शर्मा 57 रन और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. हालांकि मैच जब खत्म होने वाला था, उससे ठीक पहले कप्तान विराट कोहली 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें जैक लीच ने क्लीन बोल्ड कर दिया.
यह भी पढ़ें : INDvsENG : भारत- इंग्लैंड मैच अचानक रुका, जानिए क्या थी वजह
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट डे-नाईट है और इसे गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके फैसले को गलत साबित कर दिया. इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज जैक क्रावली ने 84 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से सर्वाधिक 53 रन बनाए. भारत की ओर से अक्षर ने 38 रन देकर छह विकेट, अश्विन ने 26 रन देकर तीन विकेट और अपना 100वां टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 26 रन देकर एक विकेट लिया. इंग्लैंड को ऑलआउट करने के बाद उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया अब तक तीन विकेट गंवा चुकी है. जिसमें शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : INDvsENG : शर्मसार होने से बाल-बाल बचे अंग्रेज, दूसरा सबसे छोटा स्कोर
इंग्लैंड के भारत दौरे में टेस्ट मैच में यह दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले 1979-80 में मुंबई में हुए टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पारी 102 रन पर ऑलआउट हुई थी, जो उसका भारत में टेस्ट में न्यूनतम स्कोर था. इसके अलावा इंग्लैंड का भारत के खिलाफ टेस्ट का यह चौथा न्यूतनम स्कोर है. इससे पहले इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले सत्र में चायकाल तक 81 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे. इंग्लैंड ने अपने दो रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. डॉमिनिक सिब्ले सात गेंद खेलने के बावजूद खाता नहीं खोल पाए और ईशांत की गेंद पर स्लिप में रोहित को कैच दे बैठे. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टो भी टीम के 27 के स्कोर पर दूसरे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौट गए. बेयरस्टो भी अपना खाता नहीं खोल पाए और नौ गेंदों का सामना करने के बाद अक्षर की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए.
यह भी पढ़ें : INDvsENG : नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अक्षर पटेल और अश्विन का जलवा
हालांकि रूट और क्रावली ने तीसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को थोड़ी मजबूती दी. लेकिन लंबी होती जा रही इस साझेदारी को अनुभवी आफ स्पिनर अश्विन ने रूट को आउट करके तोड़ा. रूट भारतीय गेंदबाज अश्विन की गेंद को समझ नहीं पाए और पगबाधा आउट हो गए. आउट होने के बाद रूट ने डीआरएस लिया, जोकि उनके खिलाफ ही गया और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। रूट ने 37 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए. कप्तान रूट के आउट होने के कुछ देर बाद ही क्रावली के धैर्य ने भी जवाब दे दिया और वह भी आउट हो गए. क्रावली टीम के 80 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में चलते बने. क्रावली को अक्षर ने पगबाधा किया. उन्होंने 53 रनों का योगदान दिया और अपने करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया.
यह भी पढ़ें : INDvsENG : नॉट आउट के अंपायर के फैसले पर बेन स्टोक्स ने ये क्या किया
चायकाल के तुरंत बाद ओली पोप को अश्विन ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा. पोप ने 12 गेंद में एक रन बनाए. पोप के आउट होने के कुछ देर बाद ही अक्षर ने बेन स्टोक्स को पगबाधा आउट किया. बेन स्टोक्स ने 24 गेंदों पर एक चौके के सहारे छह रन बनाए. बेन स्टोक्स के बाद अक्षर ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी का परिचय दिया और जोफ्रा आर्चर को बोल्ड कर इंग्लैंड को सातवां झटका दिया. आर्चर ने 18 गेंदों पर 11 रन में दो चौके लगाए. आर्चर के आउट होने के कुछ देर बाद ही अश्विन ने चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराकर जैक लीच को आउट किया. लीच ने 14 गेंदें खेल तीन रन बनाए. अक्षर ने लड़खड़ाती इंग्लैंड की पारी को नौंवां झटका स्टुअर्ट ब्रॉड को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराकर दिया. ब्रॉड ने तीन रन बनाए. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स कुछ देर क्रीज पर टिके, लेकिन अक्षर ने बोल्ड कर उन्हें आउट किया और इंग्लैंड की पहली पारी को दूसरा सत्र खत्म होने से पहले ही सिमेट दिया. फोक्स ने 58 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन बनाए.
Source : Sports Desk