Advertisment

INDvsENG Lunch Report : दूसरे टेस्‍ट में इंग्‍लैंड की हालत खराब, जानिए अब का पूरा हाल 

भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को अपने दमदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए. इंग्लैंड की टीम ने लंच तक चार विकेट पर 39 रन बनाए हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
joe root eng

joe root eng ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को अपने दमदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए. इंग्लैंड की टीम ने लंच तक चार विकेट पर 39 रन बनाए हैं और वह अभी भारत से 290 रन पीछे चल रहा है. लंच तक बेन स्टोक्स 16 गेंदों में आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की ओर से अश्विन ने 15 रन देकर दो विकेट, इशांत शर्मा और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला. इससे पहले दूसरे दिन सुबह भारत की पहली पारी 329 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने दूसरे दिन अपने शनिवार के कुल स्कोर 300 में सिर्फ 29 रन जोड़े.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 Auction : कितने बजे शुरू होगा आईपीएल ऑक्‍शन, कैसे देखें LIVE, जानिए 

पहली पारी में भारत को ढेर करने के बाद उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने रोरी बर्न्‍स (0), डोमोनिक सिब्ले (16) और पिछले मुकाबले में दोहरा शतक जड़ने वाले जोए रूट (6) के विकेट महज 23 रन पर ही गंवा दिए. इसके बाद लंच ब्रेक से ठीक पहले डेनिलयल लॉरेंस (9) भी पवेलियन लौट गए. भारत को पहली सफलता तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने बर्न्‍स को पहली ओवर की तीसरी गेंद पर पगबाधा आउट कर दिलाई. इसके बाद ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सिब्ले को विराट कोहली के हाथों कैच कराया. इंग्लैंड को तीसरा झटका अक्षर पटेल ने रूट को अश्विन के हाथों कैच कराकर दिया. लंच से ठीक पहले लॉरेंस अश्विन की गेंद पर शुभमन गिल को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. इसी के साथ अंपायर ने लंच का ऐलान कर दिया.

यह भी पढ़ें : INDvsENG Chennai Test : भारत के चार बल्‍लेबाज शून्‍य पर आउट, नहीं खोल पाए खाता

भारत ने शनिवार के कुल स्कोर 300 में सिर्फ 29 रन जोड़े. दिन की शुरुआत में ही भारत ने अक्षर पटेल का विकेट गंवा दिया. वो ऑफ स्पिनर मोईन अली की बॉल पर स्टंप आउट हो गए. उन्होंने 14 गेंद पर 5 रन बनाए. अगले ही ओवर में ईशांत शर्मा बिना कोई रन बनाए अली की गेंद पर आउट हो गए. सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे कुलदीप यादव कुछ देर विकेट पर रुके, लेकिन वो भी बिना कोई रन बनाए पैवेलियन लौट गए. मोहम्मद सिराज ने पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन दूसरी ही गेंद पर वो आउट हो गए. विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 58 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 77 गेंदे खेली. ऋषभ पंत ने सात चौके और दो छक्के लगाए. इस मैच में भारत के चार बल्लेबाज शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशांत और कुलदीप यादव अपना खाता नहीं खोल पाए. इससे पहले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के 161 रन और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के 67 की अर्धशतकीय पारी खेली.

Source : IANS

Team India Virat Kohli joe-root IND vs ENG live
Advertisment
Advertisment
Advertisment