INDvsENG : टीम इंडिया की पकड़ मजबूत, सुंदर और अक्षर की अच्‍छी पारियां 

भारत और इंग्‍लैंड के बीच चौथे टेस्‍ट मैच में टीम इंडिया ने पकड़ मजबूत कर ली है. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 365 रन बनाए और पूरी टीम आउट हो गई. इससे टीम इंडिया को पहली पारी में 160 रन की लीड मिल गई है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
axar sundar

axar sundar ( Photo Credit : IANS Twitter)

Advertisment

भारत और इंग्‍लैंड के बीच चौथे टेस्‍ट मैच में टीम इंडिया ने पकड़ मजबूत कर ली है. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 365 रन बनाए और पूरी टीम आउट हो गई. इससे टीम इंडिया को पहली पारी में 160 रन की लीड मिल गई है. लंच के वक्‍त तक इंग्‍लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के छह रन बना लिए थे. भारत की लीड अभी भी 154 रन की है. लंच के वक्‍त इंग्‍लैंड के दोनों सलामी बल्‍लेबाज डोम सिबले एक रन और जैक क्रॉले पांच रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें :  INDvsENG : वॉशिंगटन सुंदर नहीं कर सके शतक पूरा, टीम इंडिया की 160 रन की लीड 

इससे पहले ऋषभ पंत के 101 रन के बाद वाशिंगटन सुंदर के नाबाद 96 और अक्षर पटेल के 43 के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 106 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत ने मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 365 रन का स्कोर बनाकर 160 रनों की लीड हासिल कर ली. भारत ने इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 205 रन पर समेट दिया था. भारत ने अपने कल के स्कोर सात विकेट पर 294 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. सुंदर ने 60 और अक्षर पटेल ने अपनी पारी को 11 रन से आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए तीसरे दिन के पहले सेशन में पहले दो घंटे तक भारत को कोई नुकन नहीं होने दिया और आठवें विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी के सहारे भारत मजबूत बढ़त की तरफ बढ़ रहा था. लेकिन तभी अक्षर पटेल दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए। उन्होंने 97 गेंदों पर पांच चौके और छक्का लगाया. 

यह भी पढ़ें : Jasprit Bumrah : कौन हैं संजना गणेशन, यहां जानिए उनके बारे में 

अक्षर पटेल के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स ने एक ही ओवर में इशांत शर्मा (0) और मोहम्मद सिराज (0) को आउट करके भारत को उसकी पहली पारी में 365 रनों पर रोक दिया. सुंदर ने एक छोर पर नाबाद रहे, लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरने के कारण वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके. उन्होंने 174 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का लगाया. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने चार और जेम्स एंडरसन ने तीन जबकि जैक लीच ने दो विकेट लिए.

Source : Sports Desk

ind-vs-eng IND vs ENG Test
Advertisment
Advertisment
Advertisment