Advertisment

INDvsNZ : हार के बाद भी बल्‍लेबाज नवदीप सैनी ने जीता दिल, काइल जेमीसन का भी बल्‍ला चला, देखें VIDEO

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेला गया दूसरा वन डे मैच भले टीम इंडिया हार गई हो, लेकिन भारत के एक गेंदबाज ने सभी का दिल जीत लिया. वह है तो गेंदबाज, लेकिन उन्‍होंने दिल जीता बल्‍ले से.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
INDvsNZ : हार के बाद भी बल्‍लेबाज नवदीप सैनी ने जीता दिल, काइल जेमीसन का भी बल्‍ला चला, देखें VIDEO

नवदीप सैनी Navdeep Saini( Photo Credit : बीसीसीआई ट्वीटर)

Advertisment

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेला गया दूसरा वन डे मैच भले टीम इंडिया हार गई हो, लेकिन भारत के एक गेंदबाज ने सभी का दिल जीत लिया. वह है तो गेंदबाज, लेकिन उन्‍होंने दिल जीता बल्‍ले से. जी हां, हम बात कर रहे हैं विराट कोहली के सरप्राइज पैकेज नवदीप सैनी की. जो अपना चौथा ही वन डे मैच खेल रहे थे, लेकिन बल्‍लेबाजी के लिए तो वे पहली पहली बार ही आए थे. उन्‍होंने बल्‍लेबाजी से ऐसे जौहर दिखाए कि हर कोई चौंक गया. जब लग रहा था कि टीम इंडिया हार की कगार पर है, तब नवदीप सैनी ने एक आस जगाई, यह बात और है कि देरी ज्‍यादा हो चुकी थी, इसलिए वे भी टीम को जीत नहीं दिला पाए. नवदीप सैनी ने 49 गेंदों पर 45 रन की शानदार पारी खेली. इसमें उन्‍होंने दो तगड़े आसमानी छक्‍के और पांच चौके भी जड़े. हालांकि तेजी से रन बनाने और टीम को जीत दिलाने के प्रयास में अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए, लेकिन दिल जीतने में वे कामयाब रहे.

यह भी पढ़ें ः INDvsNZ : T20 के शेर वन डे में क्‍यों हुए ढेर, जानिए 5 सबसे बड़े कारण

रविंद्र जडेजा और नवदीप सैनी के प्रयासों को नाकाम करते हुए न्यूजीलैंड ने रॉस टेलर के शानदार अर्धशतक के बाद अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत को लगातार दूसरे वनडे में 22 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली. फार्म में चल रहे रॉस टेलर के नाबाद अर्धशतक से न्यूजीलैंड ने आठ विकेट पर 273 रन बना लिए. जवाब में भारत ने 32वें ओवर में सात विकेट 153 रन पर गंवा दिए थे. इसके बाद रविंद्र जडेजा और नवदीप सैनी ने 76 रन की साझेदारी करके मैच को कांटे का बना दिया. हालांकि न्यूजीलैंड के लिए पहला मैच खेल रहे काइल जैमीसन ने सैनी को 45वें ओवर में आउट करके न्यूजीलैंड को फिर मैच में लौटाया. भारत को आखिरी दो ओवर में 23 रन चाहिए थे, लेकिन जडेजा 49वें ओवर में जिम्मी नीशाम की गेंद पर कोलिन डि ग्रांडहोमे को कैच दे बैठे. रविंद्र जडेजा ने 73 गेंद पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए. जबकि सैनी ने 49 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 45 रन की पारी खेली. इससे पहले ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों में सिर्फ श्रेयस अय्यर चल सके जिन्होंने 52 रन बनाए.

यह भी पढ़ें ः INDvsNZ 2nd ODI Final Report : दूसरे वन डे में भारत को मिली 22 रन से हार, सीरीज भी गंवाई

कप्तान विराट कोहली 15 और फार्म में चल रहे केएल राहुल चार रन बनाकर लौट गए. न्यूजीलैंड के लिये पहले मैच के शतकवीर टेलर 74 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों के साथ 73 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने नौवे विकेट के लिए काइले जैमीसन के साथ 51 गेंद में 76 रन की साझेदारी की. वनडे क्रिकेट में पदार्पण कर रहे जैमीसन ने 24 गेंद में नाबाद 25 रन बनाए. एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर आठ विकेट पर 197 रन था लेकिन इन दोनों ने उसे संकट से निकाला. सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 79 गेंद में 79 रन बनाए. न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी रही लेकिन उसने सात विकेट 55 रन के भीतर गंवा दिए. गुप्टिल ने अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए. भारत को पहली सफलता 17वें ओवर में मिली जब युजवेंद्र चहल ने निकोल्स को पवेलियन भेजा. चहल ने 15वें ओवर में निकोल्स का कैच छोड़ा था लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद कीवियों पर दबाव बन गया. शार्दुल ठाकुर ने टाम ब्लंडेल (22) को आउट किया.

यह भी पढ़ें ः INDvsNZ : छह फीट आठ इंच के गेंदबाज ने किया वन डे डेब्‍यू, पहले ही मैच में झटका विकेट

इसके बाद गुप्टिल तेजी से रन लेने के प्रयास में ठाकुर के थ्रो पर रन आउट हो गए. न्यूजीलैंड के तीन विकेट 157 रन पर गिर गए. रविंद्र जडेजा ने टाम लाथम (सात) को आउट किया और जिम्मी नीशाम (तीन) को रन आउट कर दिया. डि ग्रांडहोमे (पांच) को ठाकुर ने पवेलियन भेजा जबकि चहल ने मार्क चैपमैन (एक) का रिटर्न कैच लिया. एक समय लग रहा था कि न्यूजीलैंड टीम 200 रन भी पार नहीं कर सकेगी जब टिम साउदी (तीन) को चहल ने आउट किया. चहल ने 58 रन देकर तीन विकेट लिए. टेलर और जैमीसन ने हालांकि न्यूजीलैंड को इस शर्मिंदगी से बचाया. टेलर ने 61 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. दोनों की 50 रन की साझेदारी 35 गेंद में पूरी हुई. न्यूजीलैंड ने आखिरी पांच ओवर में 53 रन बनाए. इससे पहले विराट कोहली ने इस दौरे पर पहली बार टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने कुलदीप यादव और मोहम्मद समी की जगह युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी को उतारा. 

(इनपुट भाषा)

Source : News Nation Bureau

Team India India Vs New Zealand ODI navdeep saini odi navdeep saini odi debut
Advertisment
Advertisment