Advertisment

INDvsNZ : टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास, न्‍यूजीलैंड का शर्मनाक प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने पांचवें और अंतिम T20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को सात रनों से हराकर पांच मैचों की T20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
INDvsNZ : टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास, न्‍यूजीलैंड का शर्मनाक प्रदर्शन

टीम इंडिया, भारतीय क्रिकेट टीम( Photo Credit : ट्वीटर)

Advertisment

जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने पांचवें और अंतिम T20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को सात रनों से हराकर पांच मैचों की T20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने न्यूजीलैंड को निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 156 रनों पर रोक दिया. भारत ने तीसरी बार घर के बाहर टी-20 सरीज में क्लीन स्वीप हासिल की है. बुमराह को मैन ऑफ द मैच जबकि सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला. भारत से मिले 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने सात रन के कुल योग पर अपने सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (2) का विकेट गंवा दिया. गुपटिल को जसप्रीत बुमराह ने पगबाधा आउट किया. इसके बाद 17 के कुल योग पर वॉशिंगटन सुंदर ने कोलिन मुनरो (15) को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. सुंदर की गेंद पर बोल्ड होने से पहले मुनरो ने 6 गेंदों का सामना कर दो चौके और एक छक्का लगाया.

यह भी पढ़ें ः INDvsNZ Final Report : टीम इंडिया ने 7 रन से जीता मैच, न्‍यूजीलैंड का 5-0 से सफाया

बीते मैच में औसत फील्डिंग करने वाली भारतीय टीम ने अपनी चुस्त फील्डिंग के दम पर टॉम ब्रूस (0) को रन आउट कर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया. यह विकेट भी 17 के कुल योग पर गिरा और इस रन आउट में संजू सैमसन और लोकेश राहुल की भूमिका रही. इसके बाद कीवी पारी को सम्भालने की जिम्मेदारी विकेटकीपर टिम शीफर्ट और अनुभवी रॉस टेलर पर आई. दोनों ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए अपनी टीम को 100 रनों के पार ले गए. शीफर्ट हालांकि इस सीरीज में अपना दूसार अर्धशतक पूरा करने के बाद नवदीप सैनी की गेंद पर सैमसन के हाथों लपके गए. शीफर्ट ने 30 गेंदों की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए. शीफर्ट का विकेट 116 रनों के कुल योग पर गिरा. शीफर्ट और टेलर अपनी टीम को जीत की स्थिति में लेकर आए थे. भारत को अब जीत हासिल करने के लिए विकेट चटकाने थे और बुमराह ने 14वें ओवर की अंतिम गेंद पर डेलर मिशेल को आउट कर भारत को पांचवी सफलता दिलाई. मिशेल ने दो रन बनाए. उनका विकेट 119 के कुल योग पर गिरा.

यह भी पढ़ें ः INDvsNZ : रोहित शर्मा ने विराट कोहली को फिर छोड़ा पीछे, जानें क्‍या है वह रिकार्ड

मेजबान टीम ने इसी बीच 132 के स्कोर पर स्कॉट कुजेगलिन (0) के रूप में अपना सातवां विकेट गंवा दिया. कुजेगलिन के आउट होने के बाद टेलर (53) भी सैनी को दूसरा शिकर बन बैठे. टेलर ने अपने 100वें टी-20 मैच में 47 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रन की सर्वाधिक पारी खेली. टेलर के आउट होने के बाद कीवी टीम लक्ष्य से दूर होती चली गई और वह निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 156 रन तक ही पहुंच सकी. ईश सोढी ने 10 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से नाबाद 16 और हामिश बेनेट ने नाबाद एक रन बनाया. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन सैनी और ठाकुर ने दो-दो जबकि वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया.

यह भी पढ़ें ः INDvsNZ : मनीष पांडे का कमाल का रिकार्ड, पूरी सीरीज में आउट नहीं कर पाई न्‍यूजीलैंड

इससे पहले, भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 163 रनों का स्कोर बनाया. इसमें सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के 45, कप्तान रोहित शर्मा के 60 (रिटायर्ड हर्ट) और श्रेयस अय्यर के नाबाद 33 रन शामिल हैं. मनीष पांडे चार गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रनों पर नाबाद रहे. भारत ने राहुल के अलावा संजू सैमसन (2) तथा शिवम दुबे (5) के विकेट गंवाए. सैमसन का विकेट आठ रनों के कुल योग पर गिरा. यह तीसरा मैच है, जब सैमसन मौके को भुना नहीं सके और पांच गेंदों का सामना करने के बाद पवेलियन लौटे. इसके बाद राहुल और नियमित कप्तान विराट कोहरी की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे रोहित ने पारी को सम्भाला. 96 के कुल योग पर राहुल अपने अर्धशतक से पांच रन दूर थे कि हामिश बेनेट ने उन्हें कैच आउट करा दिय. राहुल ने 33 गेदों का सामना कर चार चौके और दो छक्के लगाए. राहुल की विदाई के बाद रोहित और अय्यर ने जिम्मेदारी ली. रोहित ने इसी बीच अपना 21वां अर्धशतक पूरा किया. रोहित 60 के निजी योग पर मसल स्ट्रेन के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए. रोहित की पारी में 41 गेंदें और तीन चौके तथा तीन छक्के शामिल रहे. रोहित का स्थान लेने आए दुबे का विकेट 148 के कुल योग पर गिरा.

यह भी पढ़ें ः INDvsNZ : रोहित शर्मा का अर्धशतक, भारत ने बनाए 163 रन. टीम इंडिया की पूरी डिटेल यहां जानें

इस पारी के साथ रोहित टी-20 मैचों में सबसे अधिक 25 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर पूरा किया. वह विराट कोहली (24) से आगे निकल गए हैं. कोहली ने 24 बार अर्धशतक लगाए हैं. उनके नाम हालांकि एक भी शतक नहीं है. इसके बाद हालांकि अय्यर और पांडे ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया. अय्यर ने 31 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के लगाए. न्यूजीलैंड की ओर से स्कॉट कुगेलेजिन ने दो और हामिश बेनेट ने एक विकेट लिया.

Source : IANS

Team India india vs new zealand live india vs new zealand t20 india vs New Zealand Series india vs new zealand schedule
Advertisment
Advertisment