Advertisment

67 रन बनाते ही Dravid-Laxman को पीछे कर देंगे Kohli

INDvsSA Test Series : पिछले दिनों घटी घटनाओं को भूलकर किस तरह से किंग कोहली ( Virat Kohli) मैदान पर अपने शतकों का सूखा खत्म करेंगे.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
virat kohli is going to break this record

virat kohli is going to break this record( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी कप्तानी को लेकर पिछले कुछ समय से बाजार बहुत ही गर्म चल रहा है. और इसी बीच 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के साथ भारत पहला टेस्ट मैच खेलने जा रहा है. विराट कोहली पिछले दिनों जो भी बातें हुई हैं, उन्हें भूलकर इस सीरीज में अपना ध्यान लगाना चाहेंगे. और उनके पास एक मौका है शानदार रिकॉर्ड बनाने का. साउथ अफ्रीका में सिर्फ 67 रन बनाने के बाद ही कोहली लक्ष्मण (VVS Laxman) और कोच द्रविड़ (Rahul Dravid) को पीछे कर देंगे. जी हाँ. विराट के पास द्रविड़ और लक्ष्मण से आगे निकलने का मौका है. अफ्रीका में टेस्ट के दौरान दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन सकते हैं कोहली. और जरूरत है सिर्फ 67 रन की. 

कोहली ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैचों में अभी तक 558 रन बनाए हैं. वहीं बात करें द्रविड़ और लक्ष्मण की तो द्रविड़ के नाम 566 और लक्ष्मण के नाम 624 रन हैं. सबसे ज्यादा रन के मामले में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम है. सचिन का बल्ला साउथ अफ्रीका में जमकर बोला है. उनके बल्ले से 1161 रन निकले हैं. 

अब देखना दिलचस्प होगा कि पिछले दिनों घटी घटनाओं को भूलकर किस तरह से किंग कोहली मैदान पर अपने शतकों का सूखा खत्म करेंगे.

HIGHLIGHTS

  • कोहली के पास है शानदार मौका
  • ऐसा करने के बाद बन जाएंगे दूसरे भारतीय
Virat Kohli Rahul Dravid india-vs-south-africa-records team-india-captain South Africa Cricket Team India Cricket Team India vs South Africa Test Series India vs South Africa Series Team India Captain Virat Kohli Virat Kohli in South Africa Ravichandran A
Advertisment
Advertisment