Advertisment

INDvsSL: पत्रकारों को ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ते रोहित शर्मा, देखें; अब क्या किया

रोहित शर्मा ने आज श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच (India vs Sri Lanka Mohali Test Match) से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Rohit Sharma

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा( Photo Credit : Twitter/mipaltan)

Advertisment

टीम इंडिया के ऑल फॉर्मेट कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अक्सर पत्रकारों की ट्रोलिंग करते रहते हैं. हालांकि उनकी ट्रोलिंग का अंदाज इतना अलग है कि कोई बुरा भी नहीं मानता. अभी कुछ दिन पहले रोहित शर्मा ने विराट कोहली पर पूछे गए सवाल के जवाब में एक पत्रकार को ट्रोल कर दिया था, तो अब श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर उनका वही गुदगुदाने वाला अंदाज दिखा. जिसका वीडियो उनकी आईपीएल (IPL) टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भी शेयर किया है. 

...यार कोई सही से सवाल ही नहीं पूछता

रोहित शर्मा ने आज श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच (India vs Sri Lanka Mohali Test Match) से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस बीच एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा, 'यार रोहित आउटफील्ड में मैच नहीं हो रहा है न, विकेट के बारे में कोई बात ही नहीं कर रहा है, आप न तो प्लेइंग इलेवन पर बात कर रहे हो.' इस सवाल के बाद तो मानों रोहित शर्मा की मुंह मांगी मुराद पूरी हो गई हो. उन्होंने तुरंत ही मौके को लपक लिया और अपने सिग्नेचर पुल शॉट सिक्सर की तरह सभी पत्रकारों के मजे ले लिए.

ये पूछा है सही सवाल

पत्रकार के इस बात पर कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) ने मजे लेते हुए कहा कि, 'यार कोई पूछ ही नहीं रहा है, अब कोई पूछेगा तभी जबाव दूंगा न, और वाह यही तो असल सवाल किया है....' रोहित ने जिसके बाद पत्रकार के सवाल का जवाब दिया. पहले भी कई मौंको पर रोहित शर्मा पत्रकारों के साथ मजाकिया अंदाज में नजर आए हैं. हालांकि लगता है उन्हें ये गुर महेंद्र सिंह धोनी से विरासत में मिले हैं. महेंद्र सिंह धोनी का सालों पहले वाला वो प्रेस कॉन्फ्रेंस याद ही होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने उनसे रिटायरमेंट से जुड़ा सवाल पूछा था.

रोहित शर्मा के सामने मध्यक्रम को लेकर चुनौती

बता दें कि भारत 10 सालों में पहली बार चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अंजिक्य रहाणे (Anjikya Rahane) जैसे धुरंधर बल्लेबाजों के बिना कोई टेस्ट मैच खेल रहा है. दोनों के न होने से टीम इंडिया की बैटिंग पोजिशन में अचानक दो-दो वैकेंसीज हो गई हैं. हालांकि इस वैकेंसी के लिए 3 तगड़े बल्लेबाज टीम इंडिया के साथ मौजूद भी हैं, जिसमें श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी मध्यक्रम के लिए तो तीसरे नंबर के लिए शुभमन गिल का नाम शामिल है. श्रेयस अय्यर ने हाल के समय में जोरदार प्रदर्शन किया है, तो हनुमा विहारी अपनी तकनीकी के दम पर देश के सबसे मजबूत बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. वहीं, गिल की तेज गेंदबाजों को खेलने की क्षमता उन्हें बाकियों से आगे ले जाती है. ये अलग बात है कि गिल अक्सर ओपनिंग करते हैं, लेकिन मोहाली की पिच पर वो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहेंगे, क्योंकि मोहाली की पिच तेज गेंदबाजों की मदद करती है और बाउंसी भी है. 

HIGHLIGHTS

  • फिर से दिखा रोहित का मजाकिया अंदाज
  • पत्रकारों को कर दिया ट्रोल
  • पहले भी पत्रकारों को ट्रोल करते रहे हैं रोहित
Rohit Sharma mumbai-indians रोहित शर्मा Rohit Sharma PC Rohit Sharma Press Conference INDvsSL Test India Vs Sri Lanka Test Series Rohit Sharma Trolling
Advertisment
Advertisment
Advertisment