3 अगस्त यानी शनिवार को भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज (IND Vs WI) से सैंट्रल ब्रावॉर्ड रीजनल पार्ट स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लाडरहिल, फ्लोरिडा में भारतीय समयानुसार- रात 8बजे से होगा. इस मैच में अगर रविंद्र जडेजा को मौका मिला तो एक इतिहास बनेगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ एक विकेट लेने के साथ ही जडेजा के नाम पर एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. वेस्टइंडीज दौरे पर गए रविंद्र जडेजा भारत के इकलौते ऐसे गेंदबाज है, जिनको टी-20, एकदिवसीय और टेस्ट टीम में स्थान मिला है.
विश्वकप 2019 में कई मैचों में 12 वें खिलाड़ी के रूप में भी शानदार कैच पकड़ कर रविंद्र जडेजा ने खुद को साबित किया. कमेंटेटर संजय मांजरेकर की आलोचना का जवाब पहले ट्वीटर फिर मैदान पर अपने ऑल राउंड प्रदर्शन से दिया. विश्व कप के सेमीफाइनल बड़ी हार की और बढ़ रही टीम को इंडिया को रविंद्र जडेजा ना सिर्फ जीत के करीब लेकर आए लेकिन उनके आउट होते ही उम्मीदें धरी की धरीं रह गईं. अब वेस्टइंडीज दौरे पर भी रविंद्र जडेजा के ऊपर सभी क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें हैं.
यह भी पढ़ेंः IND vs WI: पहले टी20 मैच पर छाये काले बादल, जानें कैसा रहेगा मौसम
वेस्टइंडीज के खिलाफ अगर रविंद्र जडेजा सिर्फ एक विकेट लेने में कामयाब रहते है तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बतौर गेंदबाज अपने 400 विकेट पूरे कर लेंगे. अभी तक जडेजा 234 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 399 विकेट अपने नाम कर चुके है. जडेजा ने अभी तक भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 192, एकदिवसीय में 176 और टी-20 में कुल 31 विकेट हासिल कर चुके है.
विश्व के 52वें और देश के 7वें गेंदबाज
साल 2013 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके रविंद्र जडेजा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के 52वें और देश के सिर्फ 7वें खिलाड़ी होगे. निचले क्रम पर जडेजा एक जिम्मेदार बल्लेबाज के रूप में सामने आये हैं.
कुछ ऐसा है वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 शेड्यूल
- पहला टी20- 3 अगस्त, स्थान- सैंट्रल ब्रावॉर्ड रीजनल पार्ट स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लाडरहिल, फ्लोरिडा, भारतीय समयानुसार- रात 8बजे
- दूसरा टी20- 4 अगस्त, स्थान- सैंट्रल ब्रावॉर्ड रीजनल पार्ट स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लाडरहिल, फ्लोरिडा, भारतीय समयानुसार- रात 8बजे
- तीसरा टी20- 6अगस्त, स्थान- प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना, भारतीय समयानुसार- रात 8बजे
400 से ज्यादा विकेट लेने वाले Indian गेंदबाज
गेंदबाज | मैच | विकेट | बेस्ट |
अनिल कुंबले | 403 | 956 | 10/74 |
हरभजन सिंह | 367 | 711 | 8/84 |
कपिल देव | 356 | 687 | 9/83 |
ज़हीर खान | 309 | 610 | 7/87 |
जवागल श्रीनाथ | 296 | 551 | 8/86 |
रविचंद्रन अश्विन | 222 | 544 | 7/59 |
रविंद्र जडेजा | 234 | 399* | 7/48 |