INDW vs SAW Live Streaming: भारतीय महिला टीम इस वक्त घरेलू सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के साथ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका ने जीता था और दूसरा बारिश की वजह से रद्द हो गया. अब तीसरा मैच आज रात 7 बजे से खेला जाएगा. अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास मैच जीतने का मौका तो नहीं है, लेकिन वह इस मैच को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर सकती है. ऐसे में आज का मैच काफी रोमांचक होने वाला है. आइए आपको बताते हैं कि आप इस मैच को लाइव कब और कहां लाइव देख सकते हैं.
कहां देख सकते हैं भारत-साउथ अफ्रीका मैच लाइव? (INDW vs SAW Live Streaming)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज के सभी मुकाबले चेन्नई के एम चिदबंरम स्टेडियम में ही खेले जाने वाले हैं. अब सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा. ये मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा और दोनों टीमों की कैप्तन आधे घंटे पहले यानि 6.30 बजे टॉस के लिए मैदान पर आएंगे. ये मैच आप मैच स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमो पर देखकर बिलकुल फ्री में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
भारत के लिए जीत बेहद जरूरी
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए आज की जीत बेहद जरूरी है. असल में पहले मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा और दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. यानि टीम इंडिया इस टी-20 सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है. ऐसे में वह घरेलू सरजमीं पर ये सीरीज किसी भी हाल में बराबर करना चाहेगी. हालांकि, इसके लिए हरमनप्रीत एंड कंपनी को हर हाल में आज जीत अपने नाम करनी होगी.
चेन्नई की पिच की बात करें, तो ये पिच स्पिनर्स के लिए स्वर्ग मानी जाती है. ऐसे में यदि आज टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है, तो स्पिनर्स को जिम्मेदारी उठानी होगी और विकेट चटका कर अपनी टीम को अपर हैंड देना होगा.
ये भी पढ़ें: IND vs SL: हार्दिक पांड्या vs केएल राहुल किसे मिलेगी कप्तानी? आंकड़ों में समझिए कौन साबित होगा बेहतर कैप्टन
Source : Sports Desk