एमएसके प्रसाद ने दी धोनी को संन्यास की सलाह, जानें कैसा रहा है खुद का करियर

23 दिसंबर 2004 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले माही अब तक कुल 538 मैच खेले हैं. धोनी अपने वनडे करियर में 350 मैच खेल चुके हैं और 50.6 की औसत से 10773 रन बनाए हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
एमएसके प्रसाद ने दी धोनी को संन्यास की सलाह, जानें कैसा रहा है खुद का करियर

एमएसके प्रसाद के साथ महेंद्र सिंह धोनी और अनिल कुंबले

Advertisment

आईसीसी क्रिेकेट विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद टीम इंडिया और बीसीसीआई में काफी हलचल मची हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई के करीबी सूत्र ने बताया कि मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट से संन्यास लेने की सलाह दे डाली है. एमएसके प्रसाद की इस सलाह का सीधा मतलब ये है कि देश को 3 सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट जीताने वाले महेंद्र सिंह धोनी अब चाहकर भी टीम के साथ ज्यादा देर तक नहीं जुड़े रह पाएंगे.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता ने महेंद्र सिंह धोनी को दी संन्यास लेने की सलाह, बोले- पहले जैसे नहीं रहे माही

एमएसके प्रसाद का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 23 मैच खेले हैं और 237 रन बनाए हैं. प्रसाद ने अपने टेस्ट करियर में सिर्फ 6 मैच खेले हैं और 10 पारियों में 11.8 की औसत से 106 रन बनाए हैं जिनमें उनका अधिकतम स्कोर 19 रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रसाद ने 17 वनडे मैचों की 11 पारियों में 131 रन बनाए हैं जिनमें 63 रन उनका अधिकतम स्कोर है. महेंद्र सिंह धोनी के लिए प्रसाद की ये सलाह फैंस को नागवार गुजरी है और उन्होंने मुख्य चयनकर्ता को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है.

महेंद्र सिंह धोनी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
23 दिसंबर 2004 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले माही अब तक कुल 538 मैच खेले हैं. धोनी अपने वनडे करियर में 350 मैच खेल चुके हैं और 50.6 की औसत से 10773 रन बनाए हैं. वनडे करियर में धोनी 10 शतक और 73 अर्धशतक लगा चुके हैं, जिनमें 183 नाबाद उनका अधिकतम स्कोर है. टेस्ट करियर में धोनी ने 90 मैचों की 144 पारियों में 38.1 की औसत से 4876 रन बनाए हैं. टेस्ट में धोनी 6 शतक और 33 अर्धशतक जड़ चुके हैं. टेस्ट मैचों में माही का अधिकतम स्कोर 224 रन रहा है. माही ने 98 टी-20 मैचों की 85 पारियों में 37.6 की औसत से 1617 रन बनाए हैं. टी-20 में धोनी के नाम केवल 2 अर्धशतक हैं, इसमें उनका अधिकतम स्कोर 56 रहा है.

ये भी पढ़ें- इन 2 खिलाड़ियों के गुट में बंटी टीम इंडिया, कोहली से कप्तानी छीन रोहित को कमान सौंपने के मूड में बीसीसीआई

महेंद्र सिंह धोनी ने 200 एकदिवसीय मैचों में भारत के लिए कप्तानी की, जिनमें से बतौर कप्तान उनका आखिरी मैच 2018 में खेले गए एशिया कप का मैच था. रिपोर्ट में कहा गया है कि चयनकर्ता धोनी के मौजूदा फॉर्म से ज्यादा खुश नहीं है. विश्व कप 2019 में महेंद्र सिंह धोनी वो प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसके लिए वे जाने जाते हैं. टीम के लिए नंबर 6 या नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए धोनी को रन बनाने में काफी समस्या हो रही है, जिससे टीम को काफी दिक्कतें हो रही हैं. अब चयनकर्ता चाहते हैं कि धोनी अच्छी फॉर्म के साथ ही क्रिकेट को अलविदा कह दें.

Source : Sunil Chaurasia

विराट कोहली टीम इंडिया रोहित शर्मा बीसीसीआई महेंद्र सिंह धोनी एमएसके प्रसाद
Advertisment
Advertisment
Advertisment