आईपीएल 10 में गुरुवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसके तहत पुणे के पूर्व कप्तान रहे महेन्द्र सिंह धोनी पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच रैफरी ने फटकार लगाई है।
आईपीएल सीज़न 10 में सुपरजाएंट और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के दौरान धोनी को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया था। हालांकि धोनी को फटकार लगाने के पीछे कोई ठोस कारण नहीं बताया गया है, लेकिन धोनी का मजाकिया लहजे में निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) की मांग करना इस फटकार का कारण हो सकता है।
यह भी पढ़ें- IPL 2017 Live Score, GL vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
आईपीएल ने एक बयान जारी कर कहा है, 'इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान गुरुवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के महेंद्र सिंह धौनी को मैच रैफरी ने आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी मानते हुए फटकार लगाई है।' बयान में कहा गया है, 'धौनी को संहिता के अनुच्छेद 2.1.1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।'
यह भी पढ़ें- RPS Vs MI : IPL 10 के अपने पहले ही मैच में धोनी मांगने लगे DRS, दर्शक से लेकर कमेंटेटर तक को आई हंसी
क्या था मामला
मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच में पुणे ने सात विकेट से जीत दर्ज की। मैच के दौरान अंपायर के एक फैसले पर असहमति जताते हुए मजाकिया लहजे में धोनी ने डीआरएस का इशारा किया था। इमरान ताहिर की गेंद पर कीरन पोलार्ड के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई थी, जिसे अंपायर ने ठुकरा दिया था।
धोनी के इस कदम पर सभी हंस पड़े थे। वैसे जिस अपील को अंपायर एस रवि ने ठुकराया था, उसमें पोलार्ड आउट दिख रहे थे।
Source : News Nation Bureau