Advertisment

IPL 10 RCB Vs SRH:रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा सनराइजर्स हैदराबाद का आमना सामना

इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में 29 वां मैच मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में खेला जायेगा। बैंगलोर यह मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
IPL 10 RCB Vs SRH:रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा सनराइजर्स हैदराबाद का आमना सामना

सनराइजर्स हैदराबाद टीम

Advertisment

इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में 29 वां मैच मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में खेला जायेगा। बैंगलोर यह मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी।

विराट कोहली एंड कंपनी के लिए यह आसान नहीं होगा, जिसे केकेआर ने पिछले मैच में आईपीएल के इतिहास के न्यूनतम स्कोर 49 रन पर आउट कर दिया था। आरसीबी का कोई बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका था।

सात मैचों में सिर्फ चार अंक लेकर आरसीबी अंकतालिका में सबसे नीचे से दूसरे नंबर पर है। लिहाजा अब उसके लिए करो या मरो का प्रश्न है। उसके तीन स्टार बल्लेबाज कोहली (चार मैचों में 154 रन), क्रिस गेल (पांच मैचों में 144 रन) और एबी डिविलियर्स (चार मैचों में 145 रन) लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।

और पढ़ें: IPL 2017: बेकार गया रोहित शर्मा का अर्धशतक, पुणे सुपरजाएंट ने मुंबई इंडियंस को 3 रनों से हराया

केदार जाधव ने भारत के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन यहां वह सात मैचों में 175 रन ही बना सके। बेहतरीन तेज गेंदबाजी के सामने उनकी तकनीक भी औसत साबित हुई है।

दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद के आठ अंक हैं और वह जीत की राह पर लौटने की कोशिश में होगी। उसने लगातार चार जीत दर्ज की लेकिन पिछले मैच में उसे राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स से हारना पड़ा था।

और पढ़ें: IPL 2017: वानखेड़े में सचिन तेंदुलकर ने मैच के बीच काटा केक, स्टेडियम में गूंजा 'हैप्पी बर्थडे सचिन'

सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सात मैचों में 235 रन बनाए हैं जबकि शिखर धवन सात मैचों में 282 रन बना सके हैं। मोइजेस हेनरिकेस ने 193 रन बनाए हैं जो पुणे के खिलाफ 28 गेंद में 55 रन बनाकर नाबाद रहे।

दिल्ली के खिलाफ पहला मैच खेलने वाले केन विलियमसन ने 51 गेंद में 89 रन बनाए जिससे हैदराबाद ने चौथे घरेलू मैच में चौथी जीत दर्ज की थी। वे इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।

टीमें (संभावित) :- 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), शेन वॉटसन, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, ट्रेविस हेड, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, स्टुअर्ट बिन्नी, टाइमल मिल्स, अनिकेत चौधरी, श्रीनाथ अरविंद, अबु नेचिम, तबरेज शम्सी, प्रवीण दुबे, इकबाल अब्दुल्ला, अक्षय कानेर्वार, क्रिस जोर्डन, विक्रमजीत मलिक, परवेज रसूल, हर्षल पटेल, केन रिचर्डसन, सचिन बेबी, डेविड वीज, अब्राहम डिविलियर्स।

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मोएजिज हेनरिक्स, नमन ओझा, रिकी भुई, केन विलियमसन, सिद्धार्थ कौल, बिपुल शर्मा, आशीष नेहरा, युवराज सिंह, बेन कटिंग, अभिमन्यू मिथुन, बारिंदर सरन, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद नबी, एकलव्य द्विवेदी, क्रिस जॉर्डन, बेन लाफलिन, बेन लाफलिन और प्रवीण तांबे।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

royal-challengers-bangalore Sunrisers Haidrabad
Advertisment
Advertisment