रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल (IPL- Indian Premier League) के 13वें सीजन के लिए तैयार की गई नई टीम से काफी खुश हैं. टीम गुरुवार को हुई आईपीएल की नीलामी में नए खिलाड़ियों को अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदने में सफल रही, जिससे कप्तान कोहली काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- U-19 World Cup 2020: दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, BCCI ने दी शुभकामनाएं
नए खिलाड़ियों की भर्ती पर कोहली ने कहा, "हमने जो भी खिलाड़ी चुने हैं, मैं उनसे काफी खुश हूं और हम सभी लोग एक साथ काम करने के लिए तैयार हैं. हमने टीम के ढांचे और संतुलन पर काफी चर्चा की और यह अच्छी टीम लग रही है. मेरा मानना है कि यह काफी हद तक इस बात पर भी निर्भर करता है कि लीग में खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर कैसा प्रदर्शन करते हैं."
ये भी पढ़ें- IND vs WI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच निर्णायक मैच कल, विराट सेना को देनी होगी अग्नि परीक्षा
वहीं टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन माइक हेसन ने कहा, "नीलामी में जाने की हमारी रणनीति इतनी थी कि हम अपने संयोजन के हिसाब से खिलाड़ियों को देखें और अपनी टीम को रिटेन करने में सफल रहें. हम ऐसी टीम चाहते थे जिसमें संतुलन हो और वह किसी भी स्थिति में अपने आप को ढाल ले, चाहे घर हो या बाहर."
Source : आईएएनएस