आईपीएल के 11 सीजन बीत गए हैं और एक बार भी रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम यह खिताब अपने नाम कर पाने में कामयाब नहीं हो पाई है। अपने इसी रिकॉर्ड को देखते हुए आरसीबी (RCB) बड़ा फेर-बदल करने की तैयारी में है। इतना ही नहीं यह खबर भारतीय कप्तान विराट कोहली के चाहने वालों को निराश कर सकती है।
मीडिया खबरों के मुताबिक पिछले आईपीएल के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने वाले और फिर आईपीएल के लिए उपलब्ध रहने का ऐलान करने वाले एबी डीविलियर्स अगले सेशन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान बनने जा रहे हैं।
और पढ़ें: देखिए इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ने वाले इशांत के करियर के 4 Best Performance
खबरों के मुताबिक कोहली को कप्तानी से हटाने का फैसला लिया जा चुका है बस इसका ऐलान होना बाकी है। बता दें कि टीम मैनेजमेंट गैरी कर्स्टन को पहले से ही कोच के रूप में नियुक्त कर चुका है।
गौरतलब है कि विराट कोहली आईपीएल के पहले सत्र से ही आरसीबी का हिस्सा रहे हैं और साल 2013 के बाद से उन्होंने टीम की कमान संभाली है।
और पढ़ें: Ind Vs ENG: पांचवें टेस्ट में करुण नायर को मौका नहीं देने पर भड़के सुनील गावस्कर
हाल ही में आरसीबी के मैनजमेंट ने टीम के कोचिंग स्टाफ मे बदलाव करके हुए डेनियल वेट्टोरी की जगह साउथ अफ्रीकी कोच गैरी कर्सटन की नियुक्ति की है।
अब देखना होगा कि आरसीबी का मैनेजमेंट इस इस खबर का ऐलान कब करता है।
Source : News Nation Bureau