इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजने के आठवें मैच में किंग्ल इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 8 विकेट से हरा दिया है। किंग्स इलेवन पंजाब के सामने जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य था जिसे टीम ने 14.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी आक्रामक पारी खेलते हुए 22 गेंदो में 43 रन बनाए। वहीं, हाशिम अमला ने 38 गेंदों में नाबाद 58 रनों का योगदान दिया।
इससे पहले एक समय सस्ते में निपटती नजर आ रही बैंगलोर के लिए आखिरी पांच ओवरों में 77 रन जोड़ते हुए एबी डिविलियर्स ने टीम को 148 के स्कोर तक पहुंचाया। डिविलियर्स ने 46 गेंदों में 9 छक्के और तीन चौकों के साथ नाबाद कुल 89 रन बनाए। डिविलियर्स को क्रिस गेल की जगह टीम में शामिल किया गया है। यह आईपीएल-10 में उनका पहला मैच है।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बैंग्लोर की शुरुआत बेहद खराब रही। शेन वाटसन (1), विष्णु विनोद (7) और केदार जाधव (1) पांचवें ओवर तक 22 के कुल योग पर पवेलियन लौट चुके थे और टीम बेहद दबाव में आ गई।
बैंग्लोर ने एक समय 15 ओवरों में चार विकेट पर मात्र 71 रन बनाए थे। इस बीच मंदीप सिंह (28) ने डिविलियर्स का साथ देने की भरपूर कोशिश की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी भी की, लेकिन यह साझेदारी 5.63 के बेहद धीमे औसत से हुई।
16वें ओवर की समाप्ति तक 30 गेंदों में 38 रन बनाकर खेल रहे डिविलियर्स ने बल्ले का गियर बदला और छक्कों की झड़ी लगा दी। डिविलियर्स ने इसके बाद खेली गई 16 गेंदों में सात छक्के और एक चौके की मदद से 51 रन जोड़ डाले। डिविलियर्स ने कुल 46 गेंदों का सामना किया और तीन चौके तथा नौ छक्के लगाकर नाबाद लौटे। डिविलियर्स के साथ स्टुअर्ट बिन्नी ने नाबाद 18 रनों का योगदान दिया।
पंजाब किंग्स इलेवन Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मैच के लाइव स्कोर कार्ड के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब के लिए अक्षर पटेल बेहद किफायती साबित हुए। अक्षर ने चार ओवरों के अपने कोटे में मात्र 12 रन दिए और एक विकेट हासिल किया। वरुण एरॉन को सर्वाधिक दो विकेट मिले। वरुण ने भी 5.25 के औसत से मात्र 21 रन दिए।
और पढ़ें: मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा को चेतावनी, आउट करार दिए जाने पर जताई थी नाराजगी
LIVE UPDATE
# मैक्सवेल ने चहल की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को दिलाई जीत
Match 8. 14.3: Y Chahal to G Maxwell, 6 runs, 150/2 https://t.co/Km06zsHeyt #KXIPvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2017
# 14 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 143/2
# मैक्सवेल ने स्टेनलेक की गेंद पर लगाया छक्का
Match 8. 13.1: B Stanlake to G Maxwell, 6 runs, 133/2 https://t.co/Km06zsHeyt #KXIPvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2017
# 13 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 127/2
# हाशिम अमला की फिफ्टी, 32 गेंदो में बनाए 52 रन
# 10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 97/2
# मिल्स की 5वीं गेंद पर मैक्सवेल ने लगाया छक्का
Match 8. 9.5: T Mills to G Maxwell, 6 runs, 97/2 https://t.co/Km06zsHeyt #KXIPvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2017
# मैक्सविल क्रीज पर
# चहल ने अक्षर पटेल को भेजा पवेलियन
Match 8. 8.1: WICKET! A Patel (9) is out, b Yuzvendra Chahal, 78/2 https://t.co/Km06zsHeyt #KXIPvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2017
# अक्षर पटेल ने अबदुल्ला की गेंद पर लगाया छक्का
Match 8. 7.5: I Abdulla to A Patel, 6 runs, 77/1 https://t.co/Km06zsHeyt #KXIPvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2017
# 7 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 67/1
# अक्षर पटेल क्रीज पर आए
# टाइमल मिल्स ने मनन वोहरा को भेजा पवेलियन, पंजाब को मिला पहला झटका
# मिल्स की दूसरी गेंद पर हाशिम अमला ने लगाया छक्का
Match 8. 5.2: T Mills to H Amla, 6 runs, 57/0 https://t.co/Km06zsHeyt #KXIPvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2017
# 5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 50 रन
# स्टेनलेक की तीसरी गेंद पर हाशिम अमला ने लगाया चौका
Match 8. 4.3: B Stanlake to H Amla, 4 runs, 48/0 https://t.co/Km06zsHeyt #KXIPvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2017
# वोहरा ने वॅाटसन की गेंद पर लगाए लगातार 2 चौके
Match 8. 3.2: S Watson to M Vohra, 4 runs, 34/0 https://t.co/Km06zsHeyt #KXIPvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2017
# 3 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 26 रन बिना किसी नुकसान के
# हाशिम अमला और मनन वोहरा क्रीज पर
# पंजाब किंग्स इलेवन की पारी शुरु
# 20 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 148/4
# डीविलियर्स ने मोहित की 6वीं गेंद पर लगाया छक्का
Match 8. 19.6: M Sharma to AB de Villiers, 6 runs, 148/4 https://t.co/Km06zsHeyt #KXIPvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2017
# डीविलियर्स ने मोहित की 5वीं गेंद पर लगाया छक्का
Match 8. 19.5: M Sharma to AB de Villiers, 6 runs, 142/4 https://t.co/Km06zsHeyt #KXIPvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2017
# डीविलियर्स ने संदीप शर्मा की लगातार 2 गेंदो पर लगाए लगातार 2 छक्के
Match 8. 18.4: Sandeep Sharma to AB de Villiers, 6 runs, 132/4 https://t.co/Km06zsHeyt #KXIPvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2017
Match 8. 18.3: Sandeep Sharma to AB de Villiers, 6 runs, 126/4 https://t.co/Km06zsHeyt #KXIPvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2017
# 18 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 115/4
# स्टुआर्ट बिन्नी ने मोहित शर्मा की पहली गेंद पर लगाया छक्का
Match 8. 17.1: M Sharma to S Binny, 6 runs, 102/4 https://t.co/Km06zsHeyt #KXIPvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2017
# डीविलियर्स ने स्टोइनिस की तीसरी गेंद पर लगाया छक्का
Match 8. 16.3: MP Stoinis to AB de Villiers, 6 runs, 87/4 https://t.co/Km06zsHeyt #KXIPvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2017
# डीविलियर्स ने ऐरन की तीसरी गेंद पर लगाया छक्का, 16 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 80/4
Match 8. 15.3: V Aaron to AB de Villiers, 6 runs, 78/4 https://t.co/Km06zsHeyt #KXIPvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2017
# पन्द्रह ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 71/4
# स्टुआर्ट बिन्नी आए क्रीज पर
# ऐरन ने मंदीप को भेजा पवेलियन, मंदीप ने 33 गेंदो में बनाए 28 रन
Match 8. 13.1: WICKET! M Singh (28) is out, c Wriddhiman Saha b Varun Aaron, 68/4 https://t.co/Km06zsHeyt #KXIPvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2017
# तेरह ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 68/3
# बारह ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 65/3
# दस ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 53/3, स्टोइनिस ने दिए अपने ओवर में 6 रन
# मंदीप ने नटराजन की पॅाचवी गेंद पर लगाया छक्का
Match 8. 8.5: T Natarajan to M Singh, 6 runs, 43/3 https://t.co/Km06zsHeyt #KXIPvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2017
# आठ ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 34/3
# सात ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 31/3, ऐरन की अंंतिम गेंद पर डीविलियर्स ने लगाया चौका
Match 8. 6.6: V Aaron to AB de Villiers, 4 runs, 31/3 https://t.co/Km06zsHeyt #KXIPvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2017
# मंदीप सिंह आए क्रीज पर
# पॅाचवें ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 22/3, बेंगलुरु को लगा तीसरा झटका, केदार जाधव बोल्ड
Match 8. 4.6: WICKET! K Jadhav (1) is out, lbw Varun Aaron, 22/3 https://t.co/Km06zsHeyt #KXIPvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2017
# केदार जाधव क्रीज पर
# संदीप शर्मा ने विष्णु विनोद को भेजा पवेलियन
Match 8. 3.3: WICKET! V Vinod (7) is out, c Glenn Maxwell b Sandeep Sharma, 18/2 https://t.co/Km06zsHeyt #KXIPvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2017
# तीन ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 18/1
# 2 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 7/1
# एवी डीविलियर्स आए क्रीज पर
# अक्षर ने पहले ही ओवर में लिया वॅाटसन का विकेट
Match 8. 0.6: WICKET! S Watson (1) is out, b Axar Patel, 2/1 https://t.co/Km06zsHeyt #KXIPvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2017
# विष्णु विनोद और वॅाटसन क्रीज पर
पंजाब की टीम
ग्राहम मैक्सवेल (कप्तान), हाशिम अमला, मनन वोहरा, रिद्धिमान शाह, अक्षर पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, मारकस स्टोइनिस, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा,टी नटराजन,वरुन आरोन
बेंगलुरू की टीम
शैन वॅाटसन (कप्तान),मंदीप सिंह, एवी डेविलियर्स, केदार जाधव, स्टुआर्ट बिन्नी, विश्नू विनोद, पवन नेगी, इकबाल अबदुल्ला, तिमल मिल्स, युजवेन्द्र चहल, बिली स्टॅानलेक
Source : News Nation Bureau