IPL 2017 RPS vs SRH: धोनी ने आखिरी गेंद पर मारा चौका, पुणे सुपरजाएंट की छह विकेट से जीत

पुणे की कोशिश इस मैच में जीत हासिल करते हुए अपनी स्थिति बेहतर करने की होगी। वहीं सनराइजर्स इस मैच को जीत कर अंकतालिका में ऊपर पहुंचना चाहेगा।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
IPL 2017 RPS vs SRH: धोनी ने आखिरी गेंद पर मारा चौका, पुणे सुपरजाएंट की छह विकेट से जीत

RPS vs SRH Live Score

Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 के 24वें मैच में शनिवार को पुणे सुपरजाएंट ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया। पुणे को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल किया।

इससे पहले कप्तान डेविड वॉर्नर (43) और फिर मोएसिस हेनरिक्स (55 नाबाद) की तेज बल्लेबाजी की बदौलत सनराइजर्स ने 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान 176 रन बनाए। हेनरिक्स ने 28 गेंदों की पारी में दो छक्के और चार चौके लगाए।

सनराइजर्स की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर और शिखर धवन (30 रन) के बीच 49 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी हुई। इमरान ताहिर ने नौवें ओवर में धवन को पवेलियन भेज सनराइडर्स को पहला झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए केन विलियमसन 14 गेंदों में 21 रन बनाकर डेनियल क्रिस्टियान का शिकार हुए। सनराइजर्स को यह झटका 13वें ओवर में लगा।

डेविड वॉर्नर को 17वें ओवर में जयदेव उनादकट ने बोल्ड किया। सनराइजर्स की टीम छह मैच में चार जीत हासिल कर आठ टीमों की अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं, पुणे पांच मैचों में दो जीत के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे है।

यह भी पढ़ें: IPL 2017: एबी डिविलियर्स के डेढ़ साले के बेटे ने जब कहा, 'गो आरसीबी'..वीडियो हुआ वायरल

लाइव स्कोरकार्ड- RPS Vs SRH

Live अपडेट

# आखिरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने लगाया चौका, पुणे सुपरजाएंट ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराया।

# 20 ओवर की पहली गेंद पर मनोज तिवारी ने लगाया चौका और फिर सिंगल लिया। चार गेंदों में पुणे को जीत के लिए 6 रनों की जरूरत

# 19 वें ओवर में धोनी की फिफ्टी, ओवर से आए 17 रन। आखिरी ओवर में पुणे सुपरजाएंट को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत. मनोज तिवारी और धोनी क्रीज पर

# 18वें ओवर में धोनी ने दिखाया जोर, ओवर की चौथी गेंद पर छक्का और पांचवीं गेंद पर चौका। ओवर से कुल 17 रन आए। 18 ओवर के बाद स्कोर - 147/4. जीत के लिए 12 गेंदों में चाहिए 30 रन

# 17वें ओवर की पहली गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स का किया शिकार, 17 ओवर के बाद स्कोर- 130/4

# 14वें ओवर की पहली गेंद पर राहुल त्रिपाठी रन आउट, पुणे को तीसरा झटका। 14 ओवर के बाद स्कोर- 101/3. बेन स्टोक्स बल्लेबाजी के लिए आए

# 11वें ओवर की पांचवी गेंद पर राशिद खान ने स्टीव स्मिथ को अपनी फिरकी में फंसाया। बोल्ड हुए पुणे के कप्तान स्मिथ। 11 ओवर के बाद पुणे का स्कोर- 87/2. धोनी बल्लेबाजी के लिए आए

# 9 ओवर के बाद पुणे सुपरजाएंट का स्कोर- 68/1. राहुल त्रिपाठी ने लगाई फिफ्टी

# 6 ओवर के बाद पुणे का स्कोर- 55/1. ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने लगाया छक्का, अपनी फिफ्टी से बस तीन रन दूर

# चौथे ओवर की पहली गेंद पर पुणे को पहला झटका, बिपुल शर्मा ने अजिंक्य रहाणे (2 रन) को भेजा पवेलियन

# पुणे सुपरजाएंट की पारी शुरू, अजिंक्य रहाणे और राहुल त्रिपाठी बल्लेबाजी के लिए आए

# 20 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 176/3. आखिरी ओवर में 15 रन आए। 

# 19 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर- 161/3

# 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर सनराइजर्स को तीसरा झटका, जयदेव उनादकत ने डेविड वॉर्नर को किया बोल्ड। 17 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर- 134/3

# 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर केन विलियमसन एलबीडब्ल्यू आउट, डेनियन क्रिस्टियान ने लिया विकेट। मोएसिस हेनरिक्स बल्लेबाजी के लिए आए। 13 ओवर के बाद स्कोर- 85/2

# 12 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर- 83/1

# 10 ओवर के बाद स्कोर सनराइजर्स का स्कोर- 65/1

# सनराइजर्स हैदराबाद को लगा पहला झटका, इमरान ताहिर ने लिया विकेट। शिखर धवन 9वें ओवर की पहली गेंद पर आउट

# सात ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर- 53/0

# पांच ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर- 34/0

# सनराइजर्स हैदराबाद की पारी शुरू, डेविड वॉर्नर और शिखर धवन पारी की शुरुआत कर रहे हैं। तीन ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 20/0

# सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला 

यह भी पढ़ें: IPL 10 MI Vs DD:मुबई इंडियंस का आज सामना करेगी दिल्ली डेयरडेविल्स

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, दीपक हुड्डा, बिपुल शर्मा, केन विलियमसन, मोएजिज हेनरिक्स, नमन ओझा (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, मोहम्मद सिराज और सिद्धार्थ कौल।

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, मनोज तिवारी, वॉशिंगटन सुंदर, डेनियल क्रिस्टियन, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकत।

Source : News Nation Bureau

sunrisers-hyderabad MCA ipl 2017 Rising Pune Supergiant
Advertisment
Advertisment
Advertisment