इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2017 का 'बाहुबली' कौन होगा, इसका फैसला हैदराबाद में होना है। आईपीएल-10 का फाइनल राइजिंग पुणे सुपरजाएंट और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले आईए, हम आपको बताते हैं कि आईपीएल के फाइनल से जुड़ी दिलचस्प बातें:
1. साल 2011 से लेकर अब तक वह टीम आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है, जो लीग मैचों के बाद प्वाइंट टेबल पर टॉप पर रही हो। इस साल मुंबई इंडियंस टॉप पर रही है। यह आंकड़ा मुंबई के लिए चिंता का सबब हो सकता है।
2. आईपीएल फाइनल में आज तक किसी बल्लेबाज ने सेंचुरी नहीं लगाई है। फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मुरली विजय के नाम है। उन्होंने 2011 में आरसीबी के खिलाफ चेन्नई के लिए 52 गेदों पर 95 रनों की पारी खेली थी।
3. महेंद्र सिंह धोनी अपना सातवां आईपीएल फाइनल खेलेंगे। और ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले वह 2008, 2010, 2011, 2012, 2013 और 2015 में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से फाइनल खेले थे। पुण के लिए वह पहली बार फाइनल खेलेंगे।
यह भी पढ़ें: 'सचिन- ए बिलियन ड्रीम्स' की प्रमोशन के लिए अंजलि संग मराठी चैट शो में पहुंचे सचिन तेंदुलकर
4. दिल्ली डेयरडेविल्स ऐसी टीम है जो साल- 2008 के पहले सीजन से अब तक आईपीएल फाइनल में नहीं पहुंची हैं।
5. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ऐसी टीम है जो तीन बार (साल 2009, 2011 और 2016) फाइनल में पहुंचने के बाद भी कभी खिताब नहीं जीत सकी है।
यह भी पढ़ें: IPL 2017 final MI Vs RPS: खिलाड़ियों के दम पर नहीं इस वजह से आईपीएल 10 के फाइनल में पहुंची राइजिंग पुणे सुपरजाएंट !
Source : News Nation Bureau