दिल्ली डेयरडेविल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीए) के 10वें संस्करण का सुखत अंत नहीं कर सकी। वह अपने घर फिरोजशाह कोटला मैदान पर इस संस्करण के आखिरी राउंड रोबिन मुकाबले में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 10 रनों से हार गई। बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली (52) की अर्धशतकीय पारी के दम पर दिल्ली के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन दिल्ली की टीम के बल्लेबाज उसे इस लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके और पूरी टीम 20 ओवर खेलकर आउट हो गई।
दिल्ली के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत (45) ने एक बार फिर अपने खेल से प्रभावित किया, लेकिन और कोई बल्लेबाज टीम के लिए अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा सका। अंत में मोहम्मद शमी ने नौ गेंदों में 21 तीन चौके और एक छक्के की मदद से 21 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन वह आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए।
दिल्ली ने इस आईपीएल का अंत छठे स्थान पर रहकर किया है। वहीं बेंगलोर आखिरी मैच जीत कर भी आखिरी स्थान पर ही रही। बेंगलोर की तरफ हर्षल पटेल ने तीन विकेट लिए। शेन वाटसन ने किफायती गेंदबाजी की और चार ओवरों में महज 16 रन खर्च करते हुए एक विकेट लिया। अवेश खान ने चार ओवरों में 23 रन देकर एक विकेट लिया।
और पढ़ें: कुलभूषण जाधव की फांसी पर इंटरनेशनल कोर्ट के आदेश को नहीं मानेगा पाकिस्तान
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरूआत खराब रही। संजू सैमसन पारी की दूसरी गेंद पर ही अवेश का शिकार बने। करुण नायर (26) अच्छा खेल रहे थे लेकिन 41 के कुल स्कोर पर वाटसन ने उन्हें पवेलियन भेजा।
लय में आते दिख रहे श्रेयस अय्यर अपनी 32 रनों की पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए। पटेल की गेंद पर वाटसन ने 87 के कुल स्कोर पर उनका कैच पकड़ा। पंत के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। पटेल ने अगली ही गेंद पर मार्लन सैमुएल्स को खाता खोले बिना पवेलियन लौटा दिया। एक छोर से पंत लगातार रन बना रहे थे तो दूसरी छोर से कोरी एंडरसन संघर्ष कर रहे थे। ट्रेविस हेड ने एंडरसन का पारी का अंत किया।
पैट कमिंस (7) लोंग ऑन पर कोहली के हाथों लपके गए। अगले ओवर में पटेल ने पंत की गिल्लियां बिखेर दिल्ली को जीत से दूर रखने की पूरी तैयारी कर ली। उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के लगाए।
यह भी पढ़ें: IPL 2017: पुणे सुपरजाएंट की जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों के नाम तय
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विराट की सेना निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी।
कोहली ने बेंगलोर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। क्रिस गेल (48) दो रनों से अर्धशतक से चूक गए। वह दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे। पवन नेगी ने अंत में पांच गेंदों में तीन चौके मारते हुए 13 रन की पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर प्रदान किया।
दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज कमिंस रहे। उन्होंने चार ओवरों में 21 रन देकर दो विकेट लिए। जहीर को एक और नदीम को एक विकेट मिला।
बैंगलोर की शुरूआत धीमी रही। दिल्ली के गेंदबाजों ने गेल और विष्णु विनोद को हाथ खोलने का मौके नहीं दिया। रन न बनता देख विनोद ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और कमिंस की गेंद पर 30 के कुल स्कोर पर पांचवें ओवर में बोल्ड हो गए। इस 30 में सिर्फ तीन रन ही विनोद के थे।
पावर प्ले में बेंगलोर का स्कोर एक विकेट पर 37 रन था। इसके बाद कोहली और गेल भी ज्यादा तेजी से रन नहीं बना पाए। हालांकि बीच-बीच में दोनों ने कुछ अच्छे शॉट लगाए। गेल ने जब रन गति को तेज करने की कोशिश की तभी नदीम की गेंद पर जहीर के हाथों लपके गए।
गेल ने कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 62 रनों की साझेदारी की। गेल ने अपनी पारी में 38 गेंदें खेली और तीन चौके तथा तीन छक्के लगाए। हेड (2) अगले ओवर में रन आउट हो गए।
17वां ओवर लेकर आए जहीर ने कोहली को लोंग ऑफ पर नदीम के हाथों लपकवाया। उन्होंने 45 गेंदों की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। कोहली का विकेट 118 के कुल योग पर गिरा। केदार जाधव नौ गेंदों में 12 रन बनाकर रन आउट हुए। सचिन बेबी ने 12 रनों का योगदान दिया।पवन नेगी ने आखिरी ओवर में तीन चौकों की मदद से 16 रन लेकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। शेन वाटसन चार रनों पर नाबाद लौटे।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau