आईपीएल 10 के प्लेऑप के दौर से बाहर हो चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना 46वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल रही है। इस मैच में बैंगलोर की टीम हरे रंग की जर्सी पहनकर उतरी है। क्या आप जानते हैं इसके पीछे कारण का क्या है।
अगर आप सोच रहे हैं कि क्या कोई भी टीम ऐसे बीच टूर्नामेंट में अपना जर्सी बदल सकती है तो हम आपको बता दे ऐसा हो सकता है। आरसीबी ने पीछले साल भई ऐसा किया था।
आरसीबी का हरे रंग की जर्सी पहनने के पीछे पर्यावरण संरक्षण को लेकर संदेश देने की कोशिश है।
और पढ़ें: IPL 10 में क्रिस गेल का खेल रहा पूरी तरह फेल, क्या RCB का ढलता सूरज है ये खिलाड़ी
आपको बता दे मैच की शुरुआत में टॉस के वक्त कप्तान विरेट कोहली ने केकेआर के कप्तान गंभीर को पौधा भेटकर के र्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। दरअसल इसके पीछे यह कारण है कि आरसीबी के फेंचाइजी ‘गो ग्रीन’ इनिशिएटिव के तहत ऐसा करते है।
और पढ़ें: कपिल मिश्रा का हाहाकार- आप में भ्रष्टाचार, केजरीवाल है भ्रष्टाचारी, मंत्री से लिए दो करोड़ रुपये
Source : News Nation Bureau