IPL 2019: कोलकाता नाइड राइडर्स की तरफ से नहीं खेलेंगे मिशेल स्टार्क, टीम ने किया बाहर

कोलकाता की टीम ने इस बार स्टार्क को 9.40 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया था. लेकिन चोट के कारण वह पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए थे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL 2019: कोलकाता नाइड राइडर्स की तरफ से नहीं खेलेंगे मिशेल स्टार्क, टीम ने किया बाहर

आस्ट्रेलियाई के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (File Photo)

Advertisment

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने आस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Stark) को टीम से बाहर कर दिया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, स्टार्क ने बुधवार को यहां पत्रकारों को बताया कि कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) ने उन्हें मैसेज द्वारा इस बात की जानकारी दी है कि वह आईपीएल (IPL) के अगले संस्करण में टीम के लिए नहीं खेलेंगे.

कोलकाता की टीम ने इस बार स्टार्क को 9.40 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया था. लेकिन चोट के कारण वह पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए थे. वह इससे पहले 2016 और 2017 में भी चोट के कारण लीग में नहीं खेल पाए थे.

स्टार्क कोलकाता टीम से जुड़ने से पहले विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम का हिस्सा थे.

और पढ़ें: IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को ये भारतीय तिकड़ी करेंगे परेशान, जानिए रिकॉर्ड्स

28 वर्षीय स्टार्क ने यहां पत्रकारों से कहा, 'दो दिन पहले ही मुझे कोलकाता के मालिक की तरफ से एक मैसेज आया था. मुझे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के अनुबंध से रिलीज किया जा रहा है. फिलहाल तो मैं घर पर रहूंगा. मेरी चोट ज्यादा दिन तक नहीं रहने वाली. यह अच्छा मौका होगा शरीर को तरोताजा करने का और चोट को खुद ठीक होने देने के लिए.'

और पढ़ें: मैच फिक्सिंग के आरोप में घिरा एक और श्रीलंकाई खिलाड़ी, ICC ने किया निलंबित

उन्होंने कहा, 'यदि मैं अगले साल आईपीएल में नहीं खेलता हूं तो मेरे पास इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप के लिए खुद को तरोताजा रखने का यह अच्छा मौका होगा. इस समय मैं सिर्फ आस्ट्रेलिया के ज्यादा से ज्यादा टेस्ट और वनडे मैच खेलना चाहता हूं.'

Source : IANS

australia kolkata-knight-riders Cricket Mitchell Aaron Starc
Advertisment
Advertisment
Advertisment