IPL: दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने की इस बल्लेबाज की तारीफ, बोले- कई मैचों में दिला सकता है जीत

आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने 28 साल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स कैरी को दो करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
IPL: दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने की इस बल्लेबाज की तारीफ, बोले- कई मैचों में दिला सकता है जीत

दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग( Photo Credit : https://twitter.com/DelhiCapitals)

Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि आईपीएल नीलामी में हाल में खरीदे गए एलेक्स कैरी चौथे नंबर पर खेलते हुए टीम को काफी मैच जिता सकते हैं और वह विकेटकीपर ऋषभ पंत के अच्छे बैकअप विकल्प हैं. बिग बैश लीग में आम तौर पर पारी का आगाज करने वाले आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर कैरी ने सोमवार रात एडीलेड स्ट्राइकर्स की ओर से 24 गेंद में 55 रन की पारी खेली जबकि इस दौरान पोटिंग कमेंटरी बाक्स में मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- विज्डन ने घोषित की दशक की सर्वश्रेष्ठ वनडे और टेस्ट टीम, धोनी से आगे निकले विराट

cricket.com.au ने पोंटिंग के हवाले से कहा, ‘‘इस समय वह जो भूमिका निभा रहा है उसी के कारण उसने मुझे और दिल्ली कैपिटल्स को प्रभावित किया.’’ दिल्ली कैपिटल्स ने 28 साल के कैरी को दो करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा था. पोंटिंग ने कहा, ‘‘वह स्पिन के खिलाफ अच्छा खिलाड़ी है. उसका क्रिकेटिया दिमाग शानदार है और वह संयम से खेलता है जिससे मुझे लगता है कि अगले साल वह हमें काफी मैचों में जीत दिला सकता है.’’

ये भी पढ़ें- U-19 विश्व कप में नसीम शाह को खेलते हुए नहीं देखना चाहते मोहम्मद हफीज, PCB से की ये अपील

उन्होंने कहा, ‘‘और साथ ही अगर हमारे मौजूदा विकेटकीपर ऋषभ पंत को चोट लगती है तो वह इस भूमिका को भी आसानी से निभा सकता है.’’ आस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम का हिस्सा रहे कैरी अगले सत्र में आईपीएल में पदार्पण करेंगे.

Source : Bhasha

Cricket News ipl delhi-capitals ipl-2020 ipl-13 Sports News indian premier league ricky ponting delhi capitals coach ricky ponting Indian Premier League 2020 Indian Premier League 13 Delhi Capitals Coach
Advertisment
Advertisment
Advertisment