IPL 2020: चार्टर्ड विमानों से सीधा यूएई पहुंचेंगे दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी, जानें क्या है वजह

एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि यह वो विचार है जिस पर अनाधिकारिक रूप से चर्चा की गई है और अंतिम फैसला रविवार को होने वाली आईपीएल की गवर्निग काउंसिल की बैठक के बाद ही लिया जाएगा

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ab devilliers ipl

एबी डिविलियर्स( Photo Credit : IPL)

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर), कागिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स), फाफ डु प्लेसिस (चेन्नई सपुर किंग्स), क्विंटन डी कॉक (मुंबई इंडियंस) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बड़े नाम हैं, लेकिन इस समय दक्षिण अफ्रीका में बढ़ते कोरोनावायरस मामलों के कारण यातायात पर पाबंदियां हैं, ऐसे में आईपीएल टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों को वहां से चार्टर्ड विमान से सीधे यूएई ले जाने के लिए तैयार हैं.

एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि यह वो विचार है जिस पर अनाधिकारिक रूप से चर्चा की गई है और अंतिम फैसला रविवार को होने वाली आईपीएल की गवर्निग काउंसिल की बैठक के बाद ही लिया जाएगा और इसके बाद ही फ्रेंचाइजियों को 13वें संस्करण की आगे की रणनीति के बारे में पता चलेगा.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2020 की समिति में शामिल किए गए वीरेंद्र सहवाग, सरदार सिंह और दीपा मलिक

अधिकारी ने कहा, "हम जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फंसे हुऐ हैं और हम रविवार को होने वाली आईपीएल जीसी की बैठक के बाद हम उन पर फैसला लेंगे. अनाधिकारिक तौर पर हमारी चर्चा हुई है और यह एक या दो फ्रेंचाइजी तक ही सीमित नहीं है. लगभग सभी फ्रेंचाइजियों के शीर्ष खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका से हैं और उनको चार्टड विमान से यूएई ले जाना हमारे लिए सही रहेगा. इसे लेकर जो भी खर्चा आएगा फ्रेंचाइजियां आपस में बांटेंगी. रविवार को होने वाली बैठक के बाद ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा."

इस बात में सहमति देते हुए एक अन्य फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि हर फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ी के लिए अलग विमान भेजे इससे बेहतर है कि सभी मिलकर एक विमान भेज दें और खिलाड़ियों को यूएई बुला लें.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल को बताया क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट

अधिकारी ने कहा, "हम क्यों एक खिलाड़ी एक विमान भेजे और दूसरी फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ी के लिए अलग विमान भेजे? इस समय जब यातायात पाबंदियां हैं, हर कोई सावधानी से आगे बढ़ रहा है. हमारे लिए यह सही रहेगा कि हम एक साथ मिलकर एक विमान करें और उन सभी को उसमें लेकर आएं." वहीं बीसीसीआई भी अपनी एक टीम आईपीएल से पहले यूएई भेजेगी ताकि वह देश में इंतजामात को देख सके क्योंकि टीमें मुख्य तौर पर अबु धाबी और दुबई में ही रुकना चाहती हैं.

अधिकारी ने कहा, "कोई भी शारजाह में रुकने को लेकर राजी नहीं है. अबु धाबी और दुबई में तकरीबन 15 अंतर्राष्ट्रीय चेन के होटल हैं और हम वहीं रुकने के बारे में सोच रहे हैं. हमसे कहा गया है कि बीसीसीआई हमारे यूएई जाने से पहले वहां टीम भेज रही है."

ये भी पढ़ें- जनवरी में सगाई, मई में शादी और जुलाई में पिता भी बन गए हार्दिक पांड्या, बधाइयों का लगा तांता

उन्होंने कहा, "अभी कुछ नहीं पता कि चीजें कैसे होंगी क्योंकि अभी तक विमान सेवा शुरू नहीं हुई है और चार्टड विमान का ही विकल्प दिख रहा है. लेकिन यह समस्या नहीं है क्योंकि बीते वर्षों से ऐसा होता आया है कि अगर आईपीएल के रास्ते में कुछ परेशानी आती है तो बीसीसीआई रणनीति को सटीक तरह से लागू करती है और यह सुनिश्चित करती है कि टूर्नामेंट बिना किसी परेशानी के खेला जाए."

Source : IANS

Cricket News ipl ipl-13 Sports News indian premier league South Africa UAE IPL Season 13 Chartered Planes
Advertisment
Advertisment
Advertisment