IPL 2021 Phase 2 : आईपीएल 2021 फिर से शुरू होने जा रहा है. कुछ टीमें तो यूएई पहुंच भी गई हैं, क्योंकि बचा हुआ आईपीएल का सीजन यूएई में ही खेला जाएगा. एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम सबसे पहले यूएई पहुंची हैं. बाकी टीमों ने भी संयुक्त अरब अमीरात जाने की तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच खबर ये भी है कि श्रेयस अय्यर भी यूएई पहुंच गए हैं. आईपीएल 2021 के मैचों में वे चोट के कारण अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए थे, इसलिए टीम की कमान रिषभ पंत के हाथों में थी. अब वे पूरी तरह से ठीक हैं और बचे हुए मैचों में खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
श्रेयस अय्यर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. जिसमें किसी होटल के बाहर का दृश्य दिख रहा है. इसके साथ ही श्रेयस अय्यर ने लिखा है कि गर्म हवाओं वाले व्यू के साथ अगले 60 दिन तक. गर्म हवाओं का मतलब तो यूएई ही है और आईपीएल का सीजन भी करीब एक महीने तक चलेगा, वहीं अभी एक महीने तक का वक्त आईपीएल शुरू होने में भी है, इसीलिए श्रेयस अय्यर ने 60 दिन का जिक्र किया है. हालांकि श्रेयस अय्यर ने ये नहीं बताया है कि वे इस वक्त हैं कहां. हो सकता है कि वे यूएई पहुंच गए हों और इस वक्त क्वारंटीन में हों. क्योंकि नियमों के अनुसार उन्हें सात दिन तक क्वारंटीन में ही रहना होगा.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 Phase 2 : दो टीमें पहुंची UAE, यहां देखिए ताजा तस्वीरें
इसी साल के शुरुआत में जब इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी, तब टी20 सीरीज के दौरान श्रेयस अय्यर को चोट लग गई थी, इसके बाद वे पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे और आईपीएल में भी शामिल नहीं हो पाए थे. अब बड़ा सवाल ये भी है कि क्या श्रेयस अय्यर ही फिर से दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनेंगे, या फिर टीम रिषभ पंत को ही अपना कप्तान बनाए रखता है. आईपीएल 2020 में भी श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन फाइनल में उसे मुंबई इंडियंस के हाथों हार मिली थी और टीम का पहली बार आईपीएल जीतने का सपना भी पूरा नहीं हो सका था. इस बार भी अभी तक टीम ने रिषभ पंत की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया था. उम्मीद है कि टीम प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
Source : Sports Desk