LSG fined for slow over rate: धीमी ओवर गति (Slow over rate) को बनाए रखने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पर शनिवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (Mumbai indians) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 26वें मैच में जुर्माना लगाया गया. आईपीएल से जारी बयान के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स पर शनिवार को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ IPL मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने बताया, यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर गति के उल्लंघनों से जुड़ा टीम का पहला मामला है इसलिए कप्तान लोकेश राहुल (KL Rahul) पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
इस मैच में केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.
यह भी पढ़ें : IPL 2022 : इन 3 नए खिलाड़ियों ने आते ही छोड़ा गजब का प्रभाव, सभी की है नजर
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने 100वें आईपीएल मैच में 56 गेंदों में शतकीय (KL rahul century) पारी खेलकर पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को शनिवार को 18 रन से हरा दिया. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ से बाहर होना लगभग तय हो गया है. राहुल ने इस मैच में नाबाद 60 गेंदों में 103 रन बनाए जो आईपीएल में अब तक यह तीसरा शतक था. मुंबई इंडियंस की टीम की इस आईपीएल सीजन में लगातार छठी हार है. मुंबई के लिए आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. एक बार फिर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan kishan) ने बल्ले से इस मैच में निराश किया.