आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए सभी फ्रेंचाइजियों (Franchisees) ने खिलाड़ियों पर दिल खोल कर पैसा लुटाई हैं. आईपीएल 2022 के लिए दसो टीमों ने 203 खिलाड़ियों को खरीदा. इनमें 66 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में सभी टीमों ने कुल 5 अरब 49 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च किए हैं. आज हम आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसको पंजाब किंग्स ने 9 करोड़ रुपए में खरीदा है. और वह अपनी बल्लेबाजी से तूफान ला दिया है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में.
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि तमिलनाडु की तरफ से खेलने वाले दिग्गज बल्लेबाज शाहरुख खान हैं. आईपीएल 2022 के लिए पंजाब किंग्स ने उन्हें 9 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है. मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा चर्चा शाहरुख खान की ही थी. शाहरुख खान ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शानदार शतक जड़कर एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: प्रीति जिंटा की टीम में ये दिग्गज शामिल, दिलाएगा पहली ट्रॉफी
शाहरुख ने अपने इस आतिशी पारी में 148 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौकों और 10 छक्कों की बदौलत 194 रनों की जबरदस्त पारी खेली. उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल 2022 में भी शाहरुख खान के बल्ले से ऐसी तूफानी पारी देखने को मिलेगी.