टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. उनका बेबाक अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है. अब गंभीर ने IPL 2023 में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच हुए विवाद पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है की उन्होंने अपने बॉलर नवीन का साथ इसलिए दिया, क्योंकि वह सही थे. इतना ही नहीं गंभीर ने आगे धोनी और कोहली के साथ अपने रिश्ते पर भी रिएक्शन दिया है.
नवीन का साथ क्यों दिया ?
IPL 2023 का सबसे बड़ा विवाद LSG vs RCB के मुकाबले में देखने को मिला. जब नवीन उल हक और विराट कोहली आपस में भिड़े, फिर Gautam Gambhir और विराट के बीच भी तीखी बहस हुई. मामला इतना बढ़ गया था की साथी खिलाड़ियों को आकर दोनों को अलग करना पड़ा. इसके बाद बीसीसीआई ने तीनों पर फाइन भी लगाया था. मगर, अब गंभीर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने कहा, 'नवीन उल हक अपनी जगह पर सही था. इसलिए मैंने उसका साथ दिया. यहां बात केवल नवीन की नहीं है, जो भी सही होगा मैं उसका मरते दम तक साथ दूंगा.'
ये भी पढ़ें : 'हां भाई धोनी ने अकेले वर्ल्ड कप जीता बाकी 10 तो...', धोनी के फैन पर क्यों भड़के भज्जी
कैसे हैं धोनी-कोहली के साथ संबंध
Gautam Gambhir ने कई बार ऐसे बयान दिए हैं, जिन्हे सुनकर ऐसा लगता है की विराट कोहली और एमएस धोनी के साथ उनके रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं हैं. मगर, अब गंभीर ने साफ कर दिया है की दोनों के साथ ही उनके रिश्ते अच्छे हैं. गौतम ने कहा, ‘अक्सर लोग मुझसे पूछते रहते हैं कि आपका कोहली और धोनी के साथ रिश्ता कैसा है? मैं यही कहता हूं मेरा दोनों के साथ एक जैसा रिश्ता है. अगर हमारे बीच कोई बहस होती है तो वह केवल मैदान तक ही रहती है. यह हमारी कोई निजी मतभेद नहीं है. मैदान में वह भी जीतना चाहता है और मै भी. मैं कोहली का बहुत सम्मान करता हूं. उन्होंने आज तक जो कुछ भी किया है, उसे लेकर मैं कोहली का सम्मान करता हूं.'
HIGHLIGHTS
- IPL 2023 के विवाद पर गंभीर ने तोड़ी चुप्पी
- नवीन - गंभीर से भिड़े थे विराट
- BCCI ने तीनों पर ठोका था जुर्माना