आईपीएल 2022 (IPL 2022) की समाप्ति के बाद आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारी भी शुरू हो गई है. सभी खिलाड़ी इस वक्त अपने-अपने देश के लिए खेल रहे हैं, और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल 2022 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) भी शानदार खेल दिखाई थी. दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई तो नहीं कर पाई थी, लेकिन बेहतरीन खेल दिखाते हुए प्वाइंट टेबल में 5वें पायदान पर बनी रही.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने वेस्टइंडीज के एक ऐसे खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था, जिसने फिनिशर की भूमिका निभाई थी. अब वो खिलाड़ी अपने देश के लिए भी तूफानी बल्लेबाजी कर रहा है. अब हम आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं वेस्टइंडीज (West Indies) के तूफानी खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) हैं. रोवमैन पॉवेल इस वक्त वेस्टइंडीज की टीम से बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं. सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने तूफानी बल्लेबाजी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. पॉवेल ने 28 गेंदों का सामना किया 217 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 61 रनों की पारी खेली. इ दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 6 छक्के देखने को मिले.
रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) की इस पारी से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) भी काफी खुश होगी. क्योंकि आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स को चैंपियन बनने की दावेदारी करनी है, तो टीम के सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. जिसमें रोवमैन पॉवेल का भी प्रदर्शन शामिल होगा. तभी टीम आईपीएल 2023 (IPL 2023) में चैंपियन बनने की दावेदारी कर सकती है.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) को 2 करोड़ 80 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. दिल्ली कैपिटल्स ने जिस उम्मीद से पॉवेल को अपनी टीम में शामिल किया था. पॉवेल टीम की उम्मीदों पर खरे उतरे थे. आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स को जब जरुरत पड़ी थी, पॉवेल ने बल्ले से शानदार खेल दिखाकर टीम को मुश्किलों से ऊबारा था.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli News: विराट कोहली का एक हाथ से कैच लेकर रूट ने किया ये काम, वीडियो वायरल
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) 14 मुकाबलों में 250 बनाए थे. आईपीएल 2022 में पॉवेल को सर्वाधिक स्कोर नाबाद 67 रन था. पॉवेल के बल्ले से आईपीएल 2022 में एक अर्धशतक भी देखने को मिले थे. इसके साथ ही आईपीएल 2022 में पॉवेल के बल्ले से 10 चौके और 22 छक्के देखने को मिले थे. उम्मीद है कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) में दिल्ली की टीम से खेलते हुए रोवमैन पॉवेल ऐसी ही तूफानी बल्लेबाजी करेंगे.