Team India WTC Final 2023: आईपीएल 2023 का 16वां सीजन खेला जा रहा है. टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल खेलने में बिजी हैं. इसी बीच भारतीय टीम की टेंशन भी बढ़ती हुई नजर आ रही है. बता दें कि टीम इंडिया 7 जून से 11 जून तक ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी, लेकिन टीम इंडिया में चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट बढ़ती ही जा रही है. जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर पहले ही इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं. वहीं अब केएल राहुल भी चोटिल हो गए हैं और आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं. ऐसा लग रहा है कि अगले महीने कंगारू टीम के सामने चोटिल टीम इंडिया खेलने उतरेगी.
टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ी जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के स्क्वाड का हिस्सा हैं वह इस वक्त आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं. इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली अजिंक्य रहाणे, अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. अगर इन खिलाड़ी में से कोई और चोटिल होता है तो यहां से टीम इंडिया की चिंताएं और बढ़ जाएगी. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को अपने फिटनेस का पूरा ध्यान रखना होगा.
ICC WTC Final 7 जून से 11 जून तक ओवल में खेला जाएगा. वहीं 28 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. ऐसे में खिलाड़ियों को बहुत ही कम दिन का आराम मिल पाएगा. ऐसे में इन सभी खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस का ध्यान रखना होगा. वहीं बीसीसीआई को भी इस बात का ध्यान रखना होगा कि WTC Final से पहले कोई और खिलाड़ी चोटिल ना हो.
WTC 2023 फाइनल के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.