IPL 2023: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में कई युवा खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया था. कुछ खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में पहले भी खेल चुके हैं जबकि कई खिलाड़ियों के लिए यह आईपीएल का पहला सीजन होगा. मिनी ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने कई शानदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया था जिनका साल 2022 में काफी दमदार प्रदर्शन रहा था. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में इनपर पैसों की बरसात हुई. आज हम आपको बताते हैं ऐसे पांच डेब्युटेंट खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल 2023 में तहलका मचा सकते हैं.
1. कैमरून ग्रीन (Cameron Green)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने 8 टी20 मुकाबलों में 173.75 के स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं और 5 विकेट भी अपने भी हासिल किए हैं. ग्रीन टॉप ऑर्डर में भी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं और मिडिल ऑर्डर में पारी को संभाल सकते हैं. साथ ही वह गेंदबाजी से भी टीम को जीत में योगदान दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: मजबूत लग रही है संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स, ये 11 खिलाड़ी बनाएंगे चैंपियन!
यही वजह है कि ग्रीन आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बिके. ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के लिए 17.5 करोड़ रुपए में अपने टीम में शामिल किया. अब देखना यह होगा कि एमआई के कप्तान रोहित शर्मा इस शानदार ऑलराउंडर का कैसे इस्तेमाल करते हैं.
2. मुकेश कुमार (Mukesh Kumar)
भारत के युवा खिलाड़ी मुकेश कुमार का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार रहा है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मुकेश ने 35 मुकाबलों में 21.23 के औसत से 134 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में इस गेंदबाज ने 23 मुकाबलों में 7.20 की इकॉनमी से 25 विकेट हासिल किए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 शुरू होने से पहले सामने आई पंजाब किंग्स की बड़ी कमजोरी, नहीं बनेगी चैंपियन!
रणजी ट्रॉफी के 2021-22 में मुकेश ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 5 मैचों में 24.75 की इकॉनमी से 20 विकेट झटके. उसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में भी मुकेश ने 6 मुकाबलों में 4.91 की इकॉनमी से 9 विकेट चटकाए. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 के लिए बंगाल के इस तेज गेंदबाज को 5.5 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया.
3. हैरी ब्रूक (Harry Brook)
इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक के लिए साल 2022 भी काफी शानदार रहा. उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया. ब्रूक एक आक्रामक बल्लेबाज है और उनके अंदर किसी भी समय मुकाबले का रुख मोड़ने का झमता है.
ब्रूक ने अभी तक 99 टी-20 मुकाबलों में 148.38 के स्ट्राइक रेट से 2432 रन बनाए हैं. उन्होंने 20 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 137.77 के स्ट्राइक रेट से 372 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हैरी ब्रूक ने 3 मुकाबलों में 93.60 के औसत से 468 रन बनाए.
आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में हैरी ब्रूक पर काफी महंगी बोली लगाई गई. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 13.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2023 में उनका कैसा प्रदर्शन रहता है.
4. जोशुआ लिटिल (Joshua Little)
आयरलैंड के युवा तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल का साल 2022 में काफी शानदार प्रदर्शन रहा. जोशुआ लिटिल ने पिछले साल 26 टी-20 मुकाबलों में 7.58 की इकॉनमी से 39 विकेट अपने नाम किए. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में लिटिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार हैट्रिक भी ली थी. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने शानदार खेल दिखाया और महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 7 की इकॉनमी से 11 विकेट हासिल किए. यही वजह है कि आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाइटंस ने जोशुआ लिटिल को 4.4 करोड़ रुपए में अपने टीम में शामिल किया.
5. सिकंदर रजा (Sikandar Raza)
जिंबाब्वे के सबसे महत्वपूर्ण ऑलराउंडरों में से एक सिकंदर रजा ने टी20 में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. उन्होंने 160 टी-20 मुकाबलों में 3123 रन बनाए हैं जबकि 7.31 की इकॉनमी से उन्होंने 83 विकेट भी हासिल किए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी सिकंदर रजा का शानदार प्रदर्शन रहा था. उन्होंने 8 मुकाबलों में 147.96 के स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए थे जबकि 6.50 की इकॉनमी से उन्होंने 10 विकेट भी चटकाए थे.
उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स ने 50 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है. इस शानदार खिलाड़ी के पास काफी अनुभव है और पंजाब किंग्स के लिए यह अनुभव काफी कारगर साबित हो सकता है.