IPL 2024 : फ्रेंचाइजियों को नहीं रही इंडियन प्लेयर्स में दिलचस्पी, ऑक्शन से पहले अजीबो-गरीब बात आई सामने !

IPL 2024 Auction : क्या आप जानते हैं कि 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ कितने प्लेयर्स ने अपना नाम ड्राफ्ट किया है? और उसमें भारतीय कितने हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IPL 2024 Auction indian players with 2 crore base price

IPL 2024 Auction indian players with 2 crore base price( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2024 Auction : आईपीएल 2024 ऑक्शन में कुछ ही घंटों का समय बाकी है. ऐसे में क्रिकेट के गलियारें में सिर्फ ऑक्शन की ही चर्चा है. हर कोई ये जानने के लिए उत्साहित है कि अपकमिंग सीजन में किस खिलाड़ी पर सबसे बड़ी बोली लगेगी? क्या इस बार कोई नया रिकॉर्ड बनेगा? आपको बता दें, इस बार 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ 23 प्लेयर्स ने 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया है. मगर, ये जानकर हैरानी होगी कि इसमें सिर्फ 3 भारतीय नाम ही शामिल हैं. तो आइए आपको बताते हैं 2 करोड़ की बेस प्राइज में शामिल भारतीय प्लेयर्स कौन-कौन से हैं...

2 करोड़ की लिस्ट में हैं 3 भारतीय

आईपीएल 2024 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ कुल 23 नाम ड्राफ्ट हुए हैं. इसमें वर्ल्ड कप 2023 विनर कंगारू टीम के 7 प्लेयर्स शामिल हैं. वहीं, भारतीय खिलाड़ियों की बात करें, तो इनकी संख्या 3 है. जी हां, 3 भारतीय खिलाड़ियों ने ही 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया है. इसमें हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव का नाम शामिल है. इसके अलावा 1.50 करोड़ और 1 करोड़ रुपये के साथ 13 प्लेयर्स ने अपना नाम ड्राफ्ट किया है. मगर, इसमें एक भी भारतीय नाम शामिल नहीं है. हैरानी की बात है कि इंडियन प्रीमियर लीग में सिर्फ 3 प्लेयर्स हैं, जिन्होंने करोड़ों में नाम ड्राफ्ट किया है. ऐसा लग रहा है मानो फ्रैंचाइजियों को ऑक्शन में भारतीय प्लेयर्स में कुछ खास दिलचस्पी नहीं रही है.

50 लाख वाले भारतीय खिलाड़ी

1.50 करोड़, 1 करोड़ और 75 लाख रुपये की बेस प्राइज के साथ एक भी भारतीय प्लेयर ने अपना नाम ड्राफ्ट नहीं किया है. मगर, 50 लाख रुपये की बेस प्राइज के साथ 11 खिलाड़ियों ने नाम ड्राफ्ट किया है. इसमें करुण नायर, मनीष पांडे, केएस भरत, शिवम मावी, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट, हनुमा विहारी, वरुण आरोन, सिद्धार्थ कॉल, बरिंदर सरन और संदीन वॉरियर के नाम शामिल हैं. बताते चलें, IPL 2024 Auction में 333 खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट किया गया है. जिसमें 214 भारतीय हैं और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें से 2 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं. कैप्ड खिलाड़ियों की कुल संख्या 116 है, और 215 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 Auction : कब कहां और कितने बजे से देख सकेंगे ऑक्शन? यहां मिलेगी हर छोटी-बड़ी डीटेल

ये भी पढ़ें : Shahrukh Khan : 'हर मैच में एक जैसा प्रदर्शन तो नहीं कर सकते', ऑक्शन से पहले इमोशनल हुए शाहरुख खान

Source : Sports Desk

लोकसभा चुनाव 2024 ipl आईपीएल harshal-patel IPL 2024 indian premier league IPL 2024 News in Hindi Shardul Thakur Umesh Yadav ipl 2024 auction indian players with 2 crore base price
Advertisment
Advertisment
Advertisment