Advertisment

IPL 2024 : 22 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2024! फाइनल की भी डेट आई सामने

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तारीखों को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है, आइए आपको बताते हैं कि टूर्नामेंट कितनी तारीख से शुरू होने वाला है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl 2024 big update on indian premier league upcoming season

ipl 2024 big update on indian premier league upcoming season( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 क तैयारियों की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इस बीच अपकमिंग सीजन की तारीखों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है कि ये टूर्नामेंट कब शुरू होगा और फाइनल कब खेला जाएगा? जी हां, ताजा खबरों की मानें, तो आईपीएल 2024 मार्च की 22 तारीख से शुरू हो सकता है. वहीं, सीजन का फाइनल मैच 26 मई को खेला जा सकता है. हालांकि, टूर्नामेंट भारत में होगा या विदेश में इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

22 मार्च से शुरू होगा IPL 2024

आईपीएल 2024 की तारीखों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है और इसका फाइनल मैच 26 मई को खेला जाएगा. हालांकि, अभी इन तारीखों का आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. इस शेड्यूल को बीसीसीआई अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए तैयार करना चाहेगी, ताकि क्रिकेटर्स को कुछ दिनों का आराम मिल जाए और वह मेगा इवेंट में ताजगी के साथ जाएं. आपको बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत अपना पहला मुकाबला 5 जून को खेलेगा.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 Captains Salary : कौन है सबसे महंगा कप्तान? यहां जान लें सभी 10 कप्तानों की सैलरी

भारत में होगा IPL 2024 ?

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को लेकर सभी के मन में एक सवाल ये भी है कि टूर्नामेंट इस बार भारत में होगा या विदेश में आयोजित होगा? असल में, इस साल भारत में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के दौरान आईपीएल 2024 का आयोजन करना बोर्ड के लिए आसान नहीं होगा. ऐसे में टूर्नामेंट को बाहर शिफ्ट किया जा सकता है. चूंकि, साल 2009 में जब लोकसभा चुनाव हुए तो IPL का आयोजन साउथ अफ्रीका में हुआ. इसके बाद 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान भी भारत के साथ-साथ यूएई में मैच कराने पड़े. 

मगर, साल 2019 में लोकसभा चुनावों के दौरान आईपीएल को सफलतापूर्वक भारत में आयोजित किया गया था. तब चुनावों और मैचों के दौरान सुरक्षा इंतजामों में बेहतर संतुलन नजर आया था. मैचों की तारीखों को भी वोटिंग फेज को देखते हुए चुना गया था. ऐसे में काफी चांसेस हैं कि इस बार भी चुनाव के साथ-साथ आईपीएल को भारत में ही आयोजित किया जाए.

ये भी पढ़ें : Rinku Singh : आईपीएल में KKR रिंकू सिंह को देती है इतनी मामूली सैलरी, जानकर चौक जाएंगे आप

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 sports news in hindi IPL 2024 indian premier league IPL 2024 final date indian premier league news IPL 2024 Schedule Womens Premier League BCCI President Sourav Ganguly when will IPL 2024 start IPL 2024 first match
Advertisment
Advertisment
Advertisment