IPL 2024 : पिछले कुछ वक्त से क्रिकेट के गलियारों में चर्चा चल रही है कि आईपीएल 2024 भारत में नहीं खेला जाएगा. वैसे तो अभी टूर्नामेंट में काफी वक्त है, लेकिन साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के कारण BCCI को आईपीएल के अपकमिंग सीजन को विदेश ले जाना पड़ सकता है. अब यदि, ऐसा होता है, तो मेगा इवेंट को किस देश में आयोजित किया जाएगा? आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं...
कब-कब विदेश में हुआ है IPL?
साल 2009 में भारत में हुए लोकसभा इलेक्शन के कारण BCCI ने IPL 2009 को साउथ अफ्रीका में आयोजित किया था. वो पहला मौका था, जब घरेलू लीग को बोर्ड विदेश ले गई थी. साल 2014 में आधा टूर्नामेंट भारत में और बाकि मुकाबले यूएई में हुए थे. वहीं, कोरोना वायरस के कारण IPL 2020 को यूएई में खेला गया था. वहीं फिर BCCI ने IPL 2021 को भारत में आयोजित किया, लेकिन कोविड केसेस बढ़ने के बाद आधे मुकाबले यूएई में खेले गए. अब एक बार फिर इलेक्शन के कारण IPL 2024 भारत के बजाए विदेश में खेला जा सकता है.
ये भी पढ़ें : Suresh Raina Net Worth : इतनी है रैना की नेट वर्थ, जितनी आप सोच भी नहीं सकते...
कहां हो सकता है IPL 2024?
अब सवाल उठता है कि अगर आईपीएल 2024 भारत में नहीं खेला जाता है, तो बीसीसीआई इसे कहां ले जाएगी? ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट किया जा सकता है. बीसीसीआई ने यूएई में कई बार टूर्नामेंट को आयोजित किया है, क्योंकि वहां हर देश से अच्छी कनेक्टिविटी है, स्टेडियम में सारी फैसिलिटीज हैं और यूएई की हॉस्पिटैलिटी भी शानदार है. ऐसे में भारतीय बोर्ड सारी चीजों के मद्देनजर इस इवेंट को UAE ले जा सकती है. मगर, ये कहना गलत नहीं होगा कि बीसीसीआई आखिर तक कोशिश करेगी कि वो आईपीएल 2024 को भारत में ही कर सके.