IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 से पहले एक बड़ा फैसला लिया है और कीवी दिग्गज डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) को अपना नया हेड कोच बना लिया है. जी हां, विटोरी ने ब्रायन लारा को रिप्लेस किया है और वह अपकमिंग सीजन में हैदराबाद के साथ बतौर हेड कोच नजर आएंगे. हालांकि, इस बात में कोई शक नहीं है कि विटोरी लंबे वक्त तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच रहे हैं. मगर, अब वह SRH को अपनी सेवाएं देंगे.
Daniel Vettori बने हेड कोच
सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रायन लारा की जगह न्यूजीलैंड के दिग्गज डेनियल विटोरी को अपना नया हेड कोच बना लिया. हैदराबाद की टीम ने 6 सालों में चौथी बार कोच बदला है. विटोरी से पहले टॉम मूडी (2019 और 2022), ट्रेवर बेलिस (2020 और 2021), और लारा (2023) ने फ्रेंचाइजी के हेड कोच के रूप में काम किया. विटोरी के नए कोच बनने की खबर खुद SRH ने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की है.
बता दें, विटोरी पहले 2014 से 2018 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में मुख्य कोच थे और मौजूदा समय में वह ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम के सहायक कोच के रूप में काम कर रहे हैं. विटोरी के कार्यकाल में आरसीबी ने 2015 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था, तो वहीं 2016 में फाइनल खेला था. हैदराबाद से पहले जस्टिन लैंगर ने लखनऊ सुपर जाइंट्स में एंडी फ्लावर की जगह ली है और एंडी फ्लावर को RCB ने हेड कोच नियुक्त किया है.
SRH का प्रदर्शन रहा खराब
आईपीएल 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. हालांकि, पिछले कुछ सीजनों में गौर करें, तो SRH का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. उन्होंने 2016 में खिताबी जीत की थी. उसके बाद 2019 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. मगर, इसके बाद से फ्रेंचाइजी टॉप-4 तक नहीं पहुंच सकी. IPL 2023 की बात करें, तो हैदराबाद पिछली बार अंक तालिका में 10वें नंबर पर रही थी. ऐसे में अब डेनियल विटोरी की कोचिंग में टीम से वापसी की उम्मीद रहेगी.
Source : Sports Desk