IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है. फ्रेंचाइजी को नया स्पॉन्सर मिला है. जी हां, CSK ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए फैंस के साथ ये खबर शेयर की है. IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का नया स्पॉन्सर एतिहाद एयरवेज होगी. इस कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक एतिहाद एयरवेज सीएसके के इवेंट्स और प्लेटफार्मों को कवर करेगी. साथ ही खिलाड़ियों की जर्सी पर इसी का लोगो होगा.
CSK ने किया पोस्ट
Taking off to new horizons! Whistle welcome, @etihad ! 🥳💛#WhistleParakkattum pic.twitter.com/QV5OTTedd0
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 8, 2024
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए फैंस को इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने एक फोटो शेयर की, जिसमें सीएसके फैंस से भरे क्राउड की फोटो है और एतिहात एयरवेज से जुड़ने की जानकारी है. आपको बता दें, कतर एयरवेज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की स्पॉन्सर है. ऐसा पहली बार होने वाला है, जब 2 एयरलाइंस कंपनियां IPL फ्रेंचाइजियों की स्पॉन्सर होने वाली हैं.
एतिहाद एयरवेज कहां से है?
CSK की नई स्पॉन्सर कंपनी एतिहाद एयरवेज संयुक्त अरब अमीरात यानि (UAE) की राष्ट्रीय एयरलाइम है, जो देश की 2 सबसे अहम एयरलाइनों में से एक है. इसका मुख्य कार्यालय अबू धाबी इंटरनेशनल हवाई अड्डे के पास खलीफा शहर, अबू धाबी में है. इस एयरलाइन की शुरुआत नवंबर 2003 में हुई और अमीरात के बाद संयुक्त अरब अमीरात में दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है. बता दें, पिछली साल ही एतिहाद एयरवेज ने कैटरीना कैफ को ब्रांड एंबेसडर बनाया था. हालांकि, इससे पहले 2010 में भी कैटरीना इनके साथ काम कर चुकी हैं.
6वीं ट्रॉफी जीतने उतरेगी CSK
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6वीं बार टाइटल जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ये तो साफ है कि IPL 2024 में टीम की कप्तानी एमएस करेंगे, मगर अभी भी सस्पेंस है कि CSK का अगला कप्तान कौन होगा? माना जाता है कि धोनी, ऋतुराज गायकवाड़ को अपना उत्तराधिकारी चुन सकते हैं. मगर, अब तक आधिकारिक तौर पर इससे जुड़ा कोई बयान सामने नहीं आया है.
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम: एमएस धोनी (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शेख राशिद, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, मोइन अली, शिवम दुबे, निशांत सिंधु, अजय मंडल, राज्यवर्धन हंगरगेकर, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, मथीश पथिराना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डिरेल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तिफिजुर रहमान, एरवलि अविनाश.
ये भी पढ़ें : सीधे IPL 2024 में खेलते दिखेंगे विराट कोहली, इंग्लैंड सीरीज से होंगे बाहर!
Source : Sports Desk