Kolkata Knight Riders: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 22 मार्च से टूर्नामेंट का आगाज होगा. सीजन का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा. इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है. इस टीम का एक स्टार खिलाड़ी पूरे सीजन से बाहर हो गया है. ऐसे में फ्रेंचाइजी को इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है.
IPL 2024 से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी
आईपीएल 2024 से पहले KKR को तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार खिलाड़ी जेसन रॉय पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. जेसन रॉय ने निजी कारणों के चलते IPL 2024 में ना खेलने का फैसला लिया है. बता दें पिछले सीजन जेसन रॉय टीम में बतौर रिप्लेसमेंट शामिल हुए थे. जेसन रॉय को चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह टीम में लिया गया था.
इस स्टार खिलाड़ी की टीम में हुई एंट्री
जेसन रॉय की जगह कोलकाता नाइट राइडर्स ने फिल साल्ट को अपने साथ जोड़ा है. बता दें फिल साल्ट पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, लेकिन इस बार ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहे थे, लेकिन अब वह आईपीएल 2024 खेलते नजर आएंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया है. विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो टी20I शतक लगाए थे.
आईपीएल 2024 के लिए KKR का स्क्वॉड
नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रहमनुल्लाह गुरबाज, श्रेयस अय्यर, फिल साल्ट, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, श्रीकर भरत, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन, शाकिब हुसैन.