IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League) की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. दुबई में हुए आईपीएल 2024 ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने कमियों को दूर कर प्लेयर्स की खरीददारी की. हाल ही में रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आई है कि इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. हालांकि, इसपर अब तक ऑफिशियल जानकारी नहीं मिल सकी है. आइए आपको बताते हैं कि आप अपकमिंग आईपीएल सीजन को कहां फ्री में देख सकते हैं...
स्पोर्ट्स-18 पर आएंगे सभी IPL मैच
Indian Premier League के 17वें सीजन की तारीखों को लेकर भले ही अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने ना आई हो, लेकिन इस बार मुकाबले कहां देखे जा सकते हैं? ये बात साफ है. भारत के घरेलू टूर्नामेंट और मैचों के राइट्स नेटवर्क-18 के पास हैं. ऐसे में आपको IPL 2024 के सभी मैच नेटवर्क-18 के स्पोर्ट्स-18 चैनल पर देखने को मिलेंगे. फिलहाल भारत बनाम इंग्लैंड घरेलू टेस्ट सीरीज के मैच भी इसी चैनल पर दिखाए जा रहे हैं.
फ्री में उठा सकेंगे मैच का लुत्फ
आईपीएल 2024 के मैच यदि आप अपने मोबाइल पर बिलकुल फ्री में देखना चाहते हैं, तो इसके लिए सिर्फ आपको अपने फोन में जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड करना है और आप लाइव मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. वहीं, यदि आपके फोन में पहले से ये ऐप है, तो सिर्फ ओपन करना है और आराम से मैच देखना है.
22 मार्च से शुरू हो सकता है IPL 2024
IPL 2024 को लेकर ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है और इसका फाइनल मैच 26 मई को खेला जाएगा. बीसीसीआई अपकमिंग ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए ही आईपीएल 2024 का शेड्यूल तैयार करना चाहेगी, ताकि क्रिकेटर्स को कुछ दिनों का रेस्ट मिल सके. बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत अपना पहला मुकाबला 5 जून को खेलेगा. बताते चलें, पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मैच खेला गया था. ऐसे में संभावना है कि अपकमिंग सीजन का पहला मैच CSK vs GT के बीच हो सकता है.
ये भी पढ़ें : Shubman Gill : इस गलती के कारण शुभमन गिल नहीं बना पा रहे रन, अनिल कुंबले की सलाह आएगी काम
ये भी पढ़ें : Rinku Singh : आईपीएल में KKR रिंकू सिंह को देती है इतनी मामूली सैलरी, जानकर चौक जाएंगे आप
Source : Sports Desk