SRH vs PBKS Live Update : सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 69वां मुकाबला खेला जाना है. पिछले कुछ मैचों से पंजाब की कप्तानी कर रहे सैम करन भी इंग्लैंड लौट चुके हैं. ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ कप्तानी की जिम्मेदारी जितेश शर्मा के कंधों पर है. इस मैच में टॉस जीतकर जितेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. आपको बता दें, इस मैच के रिजल्ट के साथ ही डिसाइड होगा कि क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच किन टीमों के बीच खेला जाएगा. पंजाब की प्लेइंग इलेवन में राहुल त्रिपाठी को मौका मिला है.
कैसी होगी हैदराबाद की पिच? (SRH vs RCB Pitch Report)
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान की पिच की बात करें, तो यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है. जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है, यहां स्पिनर्स को भी मदद मिलती है. वहीं हैदराबाद में चेज करने वाली टीमों को ज्यादा सफलता मिली है. आईपीएल 2024 सीजन में यहां लगातार 200 से अधिक का स्कोर बना है. मौजूदा सीजन में इस स्थान पर पहली पारी का औसत स्कोर 203 है, ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में आप हाई स्कोरिंग मैच की पूरी उम्मीद कर सकते हैं.
🚨 Toss Update 🚨
Punjab Kings elect to bat against Sunrisers Hyderabad.
Follow the Match ▶️ https://t.co/K5rcY5Z8FS#TATAIPL | #SRHvPBKS pic.twitter.com/JaIvM6Fwu8
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2024
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन.
पंजाब किंग्स : प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायदे, रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), आशुतोष शर्मा, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, राहुल चाहर
सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट प्लेयर सब्सक्रिप्शन : ट्रैविस हेड, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट
पंजाब किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर सब्सक्रिप्शन : अर्शदीप सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, विधाथ कवरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया
Source : Sports Desk