इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज पूरी हो चुकी है। आईपीएल ऑक्शन में फिल्म जगत से लेकर खेल जगत तक के मशहूर सेलेब्स मौजूद रहे।
सितारों से सजे ऑक्शन में नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी के आलावा एक और सबसे यंग स्टार किड ने लाइमलाइट बटोरी।
ऑक्शन टेबल पर सिर्फ 16 साल की जाह्नवी मेहता, कोलकाता नाइट राइडर्स की मैनेजमेंट टीम की एक लीड मेंबर के रूप में मौजूद थीं। जाह्नवी ऑक्शन में हिस्सा लेते हुए कैमरे में कैद हुई।
दरअसल, यह कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस जूही चावला की बेटी जाह्नवी हैं। जाह्नवी आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने वाली सबसे कम उम्र की सदस्य है।
KXI पंजाब की सह-मालिक प्रीती जिंटा जाह्नवी की तारीफ करते हुए नज़र आई थी। कम उम्र के बावजूद ऑक्शन की बेहतर समझ को लेकर प्रीति ने तारीफों के पुल बांधे थे।
और पढ़ें: IPL 2018: नेपाल का यह खिलाड़ी पहली बार खेलेगा आईपीएल
जयदेव उनादकट बने सबसे महंगे खिलाड़ी
भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें यहां रविवार को दूसरे दिन की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा।
उनादकट को खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स से कड़ी टक्कर मिली। उनदाकट पिछले सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की तरफ से खेले थे और सीजन के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे थे।
और पढ़ें: क्रिस गेल को KXIP ने खरीदा, इस बार करना होगा खुद को साबित
Source : News Nation Bureau