आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) खत्म हो चुका है. सभी को आईपीएल शुरू होने का इंतजार है. इस बार का आईपीएल काफी अलग होने वाला है. क्यूंकि हार बार 8 टीमों में मैच होता था लेकिन इस साल अब 10 टीमें खेलने वाली हैं. 10 टीमों के बीच मुकाबला होने के कारण इस बार मैचों की संख्या बढ़ जाएगी. इन्ही सब के बीच दर्शकों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) खत्म होने के बाद आखिर आईपीएल (IPL) कब शुरू होगा. आपको बता दें आईपीएल लगभग 26 या 27 मार्च से शुरू होना है. अभी तक कोई भी आधिकारिक नोटिस नहीं आई है.
लेकिन मैचों को कराने की बात मार्च के अंतिम में चल रही है. सभी मुकाबले मुंबई और पुणे (Mumbai and Pune) में खेले जाने हैं. लीग स्टेज के सभी 70 मुकाबले महाराष्ट्र (Maharashtra) और प्लेऑफ के मैच अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेले जाएंगे. मुंबई में खेले जाने वाले सभी मुकाबले वानखेड़े (Wankhede Stadium), ब्रेबोर्न (Braboure Stadium) , डॉ डीवाई पाटिल और रिलायंस जियो स्टेडियम (Reliance Jio Stadium) में खेले जाने की संभावना है. BCCI फरवरी के आखिरी हफ्ते में टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर सकता है.
यह भी पढ़ें: भारत ने इंग्लैंड को छोड़ा पीछे, ICC टी-20 रैंकिंग में मिला पहला स्थान
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपना ऑफिसियल लोगो जारी कर दिया है. सभी टीमों ने अपनी टीम में शानदार प्लेयर शामिल किए हैं. हालांकि आईपीएल मेगा ऑक्शन में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके बिकने की पूरी उम्मीद थी लेकिन वें अनसोल्ड रह गए. हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जिनके लिए ये कहां जा रहा है कि उनकी बोली काफी ज्यादा की लगी है. अभी तक सभी टीमों में दिल्ली कैपिटल्स को सबसे मजबूत टीम माना जा रहा है.