Hardik Pandya Captaincy Record : हार्दिक पांड्या ने IPL में गुजरात टाइटंस की कमान संभाली और ट्रॉफी भी जिता दी. जहां, IPL 2022 में GT ने ट्रॉफी जीती, वहीं अगले सीजन में Hardik Pandya की कप्तानी वाली इस टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया. पांड्या ने IPL में अपनी कप्तानी का लेवल दिखाया. नतीजन, उन्हें टीम इंडिया के फ्यूचर कैप्टन के रूप में देखा जाने लगा और बोर्ड ने टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी उन्हें सौंप दी. लेकिन, परिणाम सोच के हिसाब से नहीं मिल सका...
IPL में ही चमकते हैं पांड्या
Hardik Pandya को आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी सौंपी गई. 2 सीजनों में हार्दिक ने 31 मैचों में गुजरात की कप्तानी की है और 22 मैच जीते हैं. वहीं, उनकी कप्तानी में गुजरात ने ट्रॉफी भी जीती है. IPL में हार्दिक की कप्तानी देखकर ऐसा लग रहा था कि वह भारत के लिए एक बेहतरीन कप्तान साबित होंगे. मगर, मौजूदा परिस्थितियों को देखकर तो ऐसा नहीं लग रहा है कि बीसीसीआई का हार्दिक को कैप्टन बनाने का फैसला सही था.
एक्सपेरिमेंट करने की हदें कर रहे हैं पार
हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के साथ खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज में ढ़ेरों एक्सपैरिमेंट किए. शुरुआती 3 मैचों की प्लेइंग-इलेवन में बदलाव किए. आखिरी मैच में प्लेइंग-इलेवन तो स्थिर हो गई, लेकिन गेंदबाजों का रोटेशन वैसा ही रहा. उन्होंने किसी भी गेंदबाज को भूमिका नहीं सौंपी. बल्कि कभी अर्शदीप सिंह को स्ट्राइक बॉलर बना दिया, तो कभी डेथ में बॉलिंग कराई, अक्षर पटेल की बॉलिंग का भी सही इस्तेमाल नहीं किया. मुकेश कुमार को तो मानो, उन्होंने बस नाम के लिए खिलाया. ये तो कुछ उदाहरण हैं. जबकि हार्दिक ने हर मैच में अपने फैसलों से सभी को हैरान किया था.
ये भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या ने किया टीम इंडिया का बेड़ा गर्क, 17 साल में पहली बार ऐसे हारा भारत
हार्दिक को कप्तान बनाने का फैसला कितना सही?
इस वक्त हार्दिक पांड्या कप्तानी की इस वक्त जमकर आलोचना हो रही है. चूंकि, उन्हीं की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस हार को तो फैंस भुला भी देंगे, लेकिन सोचने वाली बात ये है कि हार्दिक को फ्यूचर कैप्टन के रूप में देखा जा रहा है. यदि वह इंटरनेशनल लेवल पर ऐसी ही कप्तानी करते हैं, तो वह टीम इंडिया की लुटिया डुबा देंगे. वैसे तो इंटरनेशनल लेवल पर हार्दिक के कैप्टेंसी रिकॉर्ड्स कुछ खास नहीं है. Hardik Pandya ने अब तक 15 T20I मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमें टीम इंडिया ने 10 मैच जीते हैं और 5 मैचों में हार का सामना किया है. जबकि 3 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें 2 मैच जीते और 1 मैच हारा है.
Source : Sports Desk