Faf Du Plessis RCB Salary : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में हमेशा ही बड़े-बड़े नाम नजर आते हैं. मगर, आज तक ये टीम एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. लगातार 16 सीजन खेलने वाली RCB की कमान मौजूदा समय में फाफ डु प्लेसिस के हाथों में है, जिन्हें फ्रैंचाइजी ने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में खरीदकर अपने साथ जोड़ा. हालांकि, फाफ डु प्लेसिस ने पूरी कोशिश की, लेकिन वो टीम की किस्मत को बदल नहीं पाए. लगातार 2 सीजनों से फाफ RCB के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और कैप्टेन भी हैं.... मगर क्या आप जानते हैं कि फाफ को आरसीबी कितनी सैलरी देती है? आपको जानकर हैरानी होगी की टीम के कप्तान को फ्रेंचाइजी विराट कोहली से आधी सैलरी भी नहीं मिलती है...
Faf Du Plessis की सैलरी कितनी है?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में Faf Du Plessis को 7 करोड़ रुपये में खरीदा था. उससे पहले विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. ऐसे में फ्रेंचाइजी ने टीम की कमान फाफ के हाथों में सौंपी. वैसे तो 7 करोड़ कोई छोटी रकम नहीं है, मगर आरसीबी के कैप्टन होने के नाते उनकी सैलरी आपको तब कम लगेगी, जब आप विराट कोहली की सैलरी पर गौर करेंगे.
ये भी पढ़ें : कितनी बार प्लेऑफ में पहुंची RCB और कब-कब खेले हैं FINAL ? जानिए पूरी डीटेल्स
Virat Kohli को मिलते हैं 15 करोड़ रुपये
विराट कोहली 2008 से ही RCB के साथ हैं और ये कहना गलत नहीं होगा कि वह इस टीम की पहचान हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें 15 करोड़ रुपये सालाना सैलरी के रूप में देती है. अब यदि विराट से फाफ की सैलरी की तुलना की जाए, तो फाफ को मिलने वाले 7 करोड़ रुपये, विराट को मिलने वाले 15 करोड़ के आधे भी नहीं हैं. हालांकि, ये कहना गलत नहीं होगा कि भले ही अब विराट आरसीबी के कैप्टन नहीं हैं, मगर आज भी वो इस टीम का चेहरा हैं.
Source : Sports Desk