Advertisment

IPL 2017: आईपीएल के अगले सीजन में नहीं दिखाई देंगी ये दो टीमें, जानें क्या है इसकी वजह

आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने रविवार को साफ किया कि राइजिंग पुणे सुपरजायंट और गुजरात लायन्स की टीमों के साथ करार केवल दो साल के लिए है

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
IPL 2017: आईपीएल के अगले सीजन में नहीं दिखाई देंगी ये दो टीमें, जानें क्या है इसकी वजह

आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला

Advertisment

आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने रविवार को साफ किया कि राइजिंग पुणे सुपरजायंट और गुजरात लायन्स की टीमों के साथ करार केवल दो साल के लिए है और अगर उन्हें 2018 सत्र में वापसी करनी है तो उन्हें नई बोली प्रक्रिया से गुजरना होगा।

दो प्रतिबंधित फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स का 2013 स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के कारण दो साल के लिए निलंबित होने के बाद अगले साल वापसी करना तय है।

और पढ़ेंः OMG! इतनी बदल गईं 60-70 के दशक की एक्ट्रेस मुमताज, वायरल हो रही है तस्वीर

शुक्ला ने पत्रकारों से कहा, 'आरपीएस और लायन्स की कार्य करने की समय सीमा नहीं बढ़ायी जाएगी। उनके साथ करार केवल दो साल के लिए हुआ है। यहां तक कि अगर हम इसे दस टीमों की लीग बनाते हैं तब भी दो नई टीमें बोली प्रक्रिया से आएंगी इसलिए आरपीएस और लायन्स के साथ करार आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।'

पुणे की टीम को आरपीजी ग्रुप के मालिक संजीव गोयनका ने ख़रीदा था और गुजरात का मालिकाना हक इंटेक्स मोबाइल कंपनी के मालिक केशव बंसल के पास है।

और पढ़ेंः शाहरुख खान और स्मृति ईरानी की बेटी का यह अजब कनेक्शन, आपने इससे पहले कहीं नहीं पढ़ा होगा

इसका मतलब साफ़ है कि आईपीएल में स्पॉट फ़िक्सिंग की वजह से 2 साल का बैन पूरा करने के बाद राजस्थान रॉयल्स और एन श्रीनिवासन की चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की वापसी अगले साल यानी सीज़न 11 में हो जाएगी।

दिल्ली में हुई बीसीसीआई की स्पेशल जनरल बॉडी की बैठक में एन श्रीनिवासन के शामिल होने से भी इस बात के संकेत मिलते हैं कि श्रीनिवासन को लेकर बोर्ड के बाक़ी सदस्यों में हुई मनमुटाव अब ख़त्म हो चुका है और नए सिरे से रिश्तों की शुरुआत हो गई है। श्रीनिवासन बैठक में स्काइप के ज़रिए शामिल हुए राजीव शुक्ला ने पूर्व बोर्ड अध्यक्ष के शामिल होने की बात स्वीकार की।

IPL 10  से जु़ड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Rajeev Shukla Rising Pune Supergiant gujrat lions
Advertisment
Advertisment
Advertisment