सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के साथ नहीं होना चाहिए आईपीएल, यह मुश्ताक अली टूर्नामेंट जैसा होगा: CSK

कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. ऐसे कयास लगाये जा रहे है कि अगर ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी20 विश्व कप का आयोजन नहीं हुआ तो सितंबर-अक्टूबर में आईपीएल का आयोजन हो सकता है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
csk

चेन्नई सुपरकिंग्स( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन का राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के विचार को खारिज करते हुए कहा कि इससे चकाचौंध से भरा यह टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली (घरेलू टी20) टूर्नामेंट की तरह रह जाएगा. कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. ऐसे कयास लगाये जा रहे है कि अगर ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी20 विश्व कप का आयोजन नहीं हुआ तो सितंबर-अक्टूबर में आईपीएल का आयोजन हो सकता है.

ये भी पढ़ें- IPL में किसके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड, यहां देखें टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट

चेन्नई सुपरकिंग्स के एक सूत्र ने गोपनीयता के सत्र पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ सीएसके सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के साथ आईपीएल के आयोजन का इच्छुक नहीं है. इस तरह से हम एक और सैयद मुश्ताक अली ट्राफी खेल रहे होंगे. कोविड-19 महामारी की स्थिति बिगड़ने के बाद फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई से संपर्क नहीं किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ उम्मीद करते है कि इस साल के आखिर में आईपीएल का आयोजन होगा.’’

सीएसके तीन बार इस टूर्नामेंट का चैम्पियन बना है और वह चार खिताब जीतने वाले मुंबई इंडियन्स के बाद दूसरी सबसे सफल टीम है. बीसीसीआई अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाये रखने के लिए आईपीएल को आयोजित करने के लिये प्रयासरत है. विश्व के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने पिछले दिनों पीटीआई-भाषा से कहा था, ‘‘अगर टूर्नामेंट नहीं हुआ तो बोर्ड को 4000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा.’’

ये भी पढ़ें- धोनी नहीं बल्कि उनके शिष्य सुरेश रैना हैं IPL के सबसे अनुभवी खिलाड़ी, आंकड़े देख रह जाएंगे दंग

सीएसके से सूत्र ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते है कि बीसीसीआई सही समय पर अच्छा फैसला करेगा.’’ पिछले महीने, राजस्थान रॉयल्स के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत बारठाकुर ने कहा था कि फ्रेंचाइज़ी केवल भारतीय खिलाड़ियों और कम मैचों के साथ आईपीएल के आयोजन के पक्ष में है. उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा था, ‘‘पहले हम सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के साथ आईपीएल के बारे में नहीं सोच सकते थे, लेकिन अब हमारे पास खिलाड़ियों को चुनने का काफी विकल्प है. आईपीएल सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के साथ होना ही बेहतर है.’’

Source : Bhasha

Cricket News ipl csk chennai-super-kings. rajasthan-royals ipl cricket news
Advertisment
Advertisment
Advertisment