इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2013 में स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच करने वाली न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल समिति के सदस्य और पूर्व आईपीएस अधिकारी बीबी मिश्रा ने शुक्रवार को इस बात का खुलासा किया कि आखिर क्यों इस मामले की जांच ठीक से नहीं हो पाई थी. बीबी मिश्रा ने भुवनेश्वर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह खिलाड़ियों और सट्टेबाजों के बीच के कथित सांठगाठ को ‘सबूतों के अभाव’ के चलते साबित करने में नाकाम रहे और जिसके चलते जांच पूरी नहीं कर सके.
मिश्रा ने कहा, ‘हां, मुझे ऐसे मामले के बारे में जानकारी मिली थी जिसमें शीर्ष भारतीय खिलाड़ी सट्टेबाज से संपर्क में था. मेरे पास हालांकि ज्यादा सबूत नहीं थे.’
उन्होंने कहा, ‘मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि इस मामले की जांच में समय की बाध्यता नहीं थी. सुप्रीम कोर्ट का रवैया भी काफी मदद करने वाला था. अगर हम और अधिक समय मांगते तो और मिलता लेकिन जिस सट्टेबाज पर सवाल उठ रहा था वह साक्ष्य का हिस्सा नहीं बनना चाहता था. मेरे पास जांच रोकने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.’
बता दें कि मुद्गल पैनल के सदस्य के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान मिश्रा शीर्ष भारतीय खिलाड़ी के एक सटोरिये के साथ संपर्क होने की जांच कर रहे थे.
और पढ़ें: ICC की ताजा रैंकिंग में चहल करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर, शिखर 4 पायदान फिसले
मिश्रा ने दावा किया कि जांच के समय वह सट्टेबाज के संपर्क में थे और सट्टेबाज ने सबूत मुहैया कराने का वादा भी किया था. उन्होंने कहा, ‘जब मैंने उससे सबूत मांगा तो वह पीछे हट गया. उसने कहा कि इस मामले में कई खतरनाक लोग जुड़े हुए हैं जिनसे जान को खतरा है. उसने सबूत मुहैया कराने से मना कर दिया जिसके बाद मुझे जांच को बंद करना पड़ा.’
मिश्रा से पूछा गया कि क्या उन्होंने आरोपी खिलाड़ी से बात की या सट्टेबाज से खुद जाकर मिले तो इस सवाल को टाल गए. मिश्रा ने कहा कि इस मामले में उन 9 खिलाड़ियों के होने का अनुमान नहीं लगाया जाना चाहिए जो मुद्गल समिति ने सुप्रीम कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में सौंपा है.
उन्होंने कहा कि वह इस मामले की जानकारी बीसीसीआई भ्रष्टाचार रोधी इकाई के प्रमुख अजीत सिंह से शेयर करेंगे, जो उनके संपर्क में है.
और पढ़ें: ICC के हाल ऑफ फेम में शामिल हुए पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़, बनें 5 वें खिलाड़ी
मिश्रा ने कहा, ‘अजीत सिंह भारतीय पुलिस सेवा में मेरे वरिष्ठ अधिकारी रहे हैं. जब यह रिपोर्ट सामने आई तो उन्होंने मुझसे संपर्क किया था. मैंने उन्हें कहा कि मैं दिल्ली से भुवनेश्वर ट्रांसफर हो रहा हूं, मुझे थोड़ा समय चाहिए. यहां आने के बाद मैंने उन्हें फोन किया तो वह दुबई में थे.’
Source : News Nation Bureau