इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) यानी आईपीएल (IPL 2020) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मालिक इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England & Wales Cricket Board) (ECB) के नए टूर्नामेंट ‘द हंड्रेड’ (The Hundred) (The 100) में निवेश करना चाहते हैं. 'द टेलीग्राफ' अखबार ने बताया है कि शाहरुख खान के स्वामित्व वाली केकेआर 100 गेंद वाली प्रतियोगिता में निवेश करने के लिए तैयार है. इस प्रतियोगिता को इस साल जुलाई में शुरू होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया है. केकेआर मालिकों की हिस्सेदारी वेस्टइंडीज में होने वाली ‘कैरेबियन प्रीमियर लीग’ में भी है. केकेआर ने 2015 में त्रिनिदाद फ्रेंचाइजी को खरीदा था.
यह भी पढ़ें ः क्रिकेट समाचार जब राहुल द्रविड़ ने की संजू सैमसन से बात, स्टीव स्मिथ कैसे बन गए चाचू
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने इस संभावना से सीधे इनकार नहीं किया कि उनकी टीम इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की फ्रेंचाइजी लीग ‘द हंड्रेड’ में निवेश की संभावना पर विचार कर रही है. इस लीग को कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिए टाल दिया गया है. ब्रिटिश अखबार ‘द टेलीग्राफ’ ने मंगलवार को वेंकी मैसूर के हवाले से कहा था कि वे ‘द हंड्रेड’ में निवेश की संभावना पर विचार करेंगे. मैसूर ने हालांकि पीटीआई से कहा, मुझे पता है कि यह खबर चल रही है. मैंने इतना ही कहा कि अगर हमसे संपर्क किया जाएगा तो हम इस लीग में निवेश की संभावना पर गौर करेंगे. शाहरूख खान की टीम केकेआर दो बार आईपीएल जीत चुकी है. इसने 2015 में कैरेबियाई प्रीमियर लीग की टीम त्रिनिदाद एंड टोबैगो रेड स्टील भी खरीदी थी, जो अब त्रिनबैगो नाइट राइडर्स है. मैसूर ने कहा, हम आईपीएल में सबसे बड़ा ब्रांड है और क्रिकेट में एकमात्र वैश्विक ब्रांड है. यही वजह है कि दुनिया भर में क्रिकेट लीग हमसे जुड़ना चाहती हैं.
Source : Bhasha