इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन के पहले मैच में न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कलम ने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 73 गेंदों पर 158 रनों की पारी खेली थी. उस समय कोलकाता के कप्तान सौरव गांगुली ने मैक्कलम से कहा था कि इस पारी के बाद उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई. ब्रेंडन मैक्कमल का यह स्कोर अभी भी आईपीएल में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. उनसे आगे क्रिस गेल हैं जिन्होंने 175 रनों की पारी खेली थी. ब्रेंडन मैक्कलम ने केकेआर डॉट इन से कहा, मुझे सभी प्रतिक्रियाएं अच्छे से याद नहीं हैं, लेकिन मुझे याद है कि सौरव गांगुली ने उस रात क्या कहा था.
यह भी पढ़ें ः IPL 2020 श्रीलंका में होने की संभावना पर ये है BCCI का रुख, जानिए यहां
ब्रेंडन मैक्कलम ने बताया, दादा ने कहा था कि तुम्हारी जिंदगी हमेशा के लिए बदलने वाली है. मुझे नहीं पता था कि उनका मतलब क्या है, लेकिन अगर आगे देखकर कहूं तो मैं उनसे 100 फीसदी सहमत हूं. शाहरुख खान ने कहा था कि तुम हमेशा नाइट राइडर्स के साथ रहोगे. पूर्व विकेटकीपर ने कहा, मैं नाइट राइडर्स के साथ था और फिर मैं रिलीज कर दिया गया. लेकिन हमने सब कुछ अच्छे से खत्म किया था. ब्रेंडन मैक्कमल की नाइट राइडर्स में वापसी हुई है और वो इस सीजन कोच बनकर लौटे हैं.
यह भी पढ़ें ः T20 विश्व कप के आयोजन को लेकर ICC का बड़ा बयान, बोले- उचित समय पर लेंगे फैसला
ब्रेंडन मैक्कलम ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 संकट से निपटने के लिए वह दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के इस विचारों से सहमत हैं कि इसे टेस्ट मैच की तरह की सत्र दर सत्र लेना चाहिए. मैक्कलम ने केकेआर डॉट इन से कहा, मैं सचिन तेंदुलकर से सहमत हूं. मुझे लगता है कि आपको पता है कि हमें बस इसे आजमाने और तोड़ने की जरूरत है. साथ ही कोशिश करनी है कि हम सत्र दर सत्र आइसोलेशन में रहें. प्रत्येक दिन यह सुनिश्चित करना है कि हमारे दिन का प्लान अच्छा हो. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हमारे परिवार में हमने जो कुछ भी करने की कोशिश की है, उसमें से ये सबसे अच्छी बात है. हर दिन हम जो कुछ भी करना चाहते हैं, उसकी योजना बनाएं और यह भी लिखें कि हम क्या करने जा रहे हैं और क्या हासिल करना चाहते हैं. हमने भोजन को लेकर यह किया है- नाश्ता एक साथ, दोपहर का भोजन एक साथ और फिर रात का खाना एक साथ किया है.
यह पूछे जाने पर कि मौजूदा स्थिति से वह कैसे निपट रहे हैं, उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हम सभी इससे अलग-अलग तरीकों से निपट रहे हैं और इस समय हर देश के अपने मुद्दे हैं. मैक्कलम ने कहा, मैं इस समय को अपने परिवार के साथ घर ही रहकर काट रहा हूं. जब हम दूसरी तरफ देख रहे हैं तो हमें पता चलता है कि हमने ज्यादा लोग नहीं खोएं हैं और चीजें धीरे धीरे सामान्य हो रही है.
Source : News Nation Bureau